नालंदा : जिलाधिकारी ने कई परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा, मजिस्ट्रेट को लगाई फटकार

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिले में चल रही इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। जिसमें आरपीएस स्कूल मकनपुर और बड़ी पहाड़ी हाई स्कूल बिहार शरीफ के केंद्रों पर भी गए।

बड़ी पहाड़ी हाई स्कूल बिहार शरीफ में तो परीक्षा दे रहे छात्रों को आपस में बातचीत करते देखा। और परीक्षा हॉल में वीक्षक को अनुपस्थित पाया, इस तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में हो रही लापरवाही से जिलाधिकारी बहुत ही खफा दिखाई दिए । उस परीक्षा केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट को भी फटकार लगाई और   वैसे वीक्षक को परीक्षा केंद्र से हटा देने की सख्त वार्निंग दी। वहीँ दो परीक्षा केंद्रों पर प्रयाप्त रौशनी नहीं रहने की वजह कर वहां जल्द प्रयाप्त रौशनी की व्यवस्था करने को कहा।

विज्ञापन

जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा में किसी भी तरह की नकल नहीं होने दी जाएगी और परीक्षा को पूरी तरह साफ सुथरा नकल रहित परीक्षा ली जाएगी । इस परीक्षा में छात्र-छात्राओं या वीक्षक क और मजिस्ट्रेट के तरफ से कोई भी चालाकी या लापरवाही अगर की जाती है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह जिला अधिकारी ने कई परीक्षा केंद्रों का दौरा किया।


Spread the news