नालंदा/बिहार : बिहार राज रसोईया संघ के द्वारा बिहारशरीफ के हॉस्पिटल मऊ चौराहा समीप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया। एक महीना से लगातार बिहार राज्य विद्यालयर सोईया संघ हड़ताल पर हैं।
इससे पहले रसोईया संघ के कार्यकर्ताओं ने भाकपा माले के रामदेव चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय कमरुद्दीन गंज से एक मार्च निकालते हुए कई मार्गों का दौरा करते हुए हॉस्पिटल मोड़ पर पहुंचकर पुतला दहन किया।
इस अवसर पर माले के नेता रामदेव चौधरी ने कहा की 7 जनवरी 2019 से बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर धरना, प्रदर्शन, चक्का जाम कर हड़ताल कर रहे हैं। लेकिन सरकार के द्वारा अब तक हड़ताल को समाप्त कराने की कोई पहल अकादमी नहीं की गई है ।उल्टे रसोईया संघ को ही हटाने की धमकी दी जा रही है । इस तरह रसोईया संघ से जुड़ी महिलाओं के खिलाफ यह सरकार कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि रसोईया संघ की जायज मांगों को नहीं माना गया तो हड़ताल जारी रहेगा और एक बड़ा आंदोलन की तैयारी की जा रही है ।
इस अवसर पर लक्ष्मीनिया देवी, मानती देवी, मालो देवी, रिंकु देवी और लालती देवी के अलावा दर्जनों महिलाएं मौजूद थे।