मधेपुरा : स्वच्छता अभियान के तहत जन जागरण रैली का आयोजन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय स्थित शिव नंदन प्रसाद मंडल, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को विद्यालय के ट्रुप नंबर 28/17 बीएन बिहार एनसीसी के कैडेटों ने जन जागरण रैली निकाला तथा विद्यालय के आसपास सड़कों की साफ-सफाई कर आम लोगों को स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने का संदेश पहुंचाया।

 रैली के बाद एनसीसी कैडेटों ने स्वच्छता अभियान पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। नुक्कड़ नाटक के द्वारा एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने लोगों से अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखने का आग्रह किया, साथ ही यह संदेश दूसरे को भी देने की बात कई।

 नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि खुले में शौच करने से शौच करने वाले तथा उनसे जुड़े उनके परिवार तथा अन्य लोगों को भी बीमारी होती है। इज्जत और सेहत के लिए शौचालय का निर्माण व उपयोग आवश्यक है। खुले में शौच करने से अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती है जिस कारण से हमारा जीवन प्रभावित होता है। सभ्य व उत्तरदायी नागरिक को खुले में शौच से मुक्त करने का दायित्व बनता है। खुले में शौच मुक्त करने से वातावरण शुद्ध होता है. घर की इज्जत के लिए शौचालय जरूर बनाएं। खुले में शौच की परंपरा को बदलने की जरूरत है।

 उन्होंने यह भी बताया कि शौचालय हमारी घर की इज्जत है। शौचालय निर्माण नहीं होने से गंदगी फैलेगी और बीमारियां बढ़ेंगी। शौचालय स्वयं बनाएं एवं इसका उपयोग करें. इसके लिए इच्छाशक्ति होनी चाहिए, राशि की कोई समस्या नहीं है। सभ्य और उत्तरदायी नागरिक के लिए गांव और पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करना प्रथम कर्तव्य है। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार, एनसीसी एएनओ मीणा मधुलिका, सहायक कुंदन कुमार, हवलदार उदल सिंह, एनसीसी कैडेट कुमार आर्यन, डायमंड कुमार, गौरी शंकर, अमित, आनंद, विजय, रूपम, प्रेरणा सहित अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Spread the news
Sark International School