मधेपुरा : इंटरमीडिएट परीक्षा, दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न, मॉडल केंद्र बना रहा आकर्षण केंद्र

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले में विभिन्न केंद्रों पर चल रहे इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ।  गुरुवार को प्रथम पाली में कला संकाय के लैंग्वेज विषय की परीक्षा ली गयी।  वहीं द्वितीय पाली में कला विज्ञान एवं कॉमर्स संकाय के कंप्यूटर साइंस एवं मल्टीमीडिया एवं वेब टेक तथा वोकेशनल कोर्स संकाय से फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा ली गई।

विज्ञापन

सुबह नियत समय से पहले केंद्रों पर परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया। परीक्षार्थियों की गहन तलाशी बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति मिली।  परीक्षा शुरू होते ही अधिकारी सक्रिय नजर आने लगे। केंद्र के बाहर तैनात पुलिस ने अभिभावकों के भीड़ को हटाया। शहर में छात्रों की संख्या एकाएक बढ़ने से भीड़ का माहौल बना रहा। मगर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी ने शहर में शांति व्यवस्था कायम रखा। परीक्षा के दूसरे दिन भी कहीं भी कोई परेशानी नहीं दिखी।  

Sark International School

शहर की शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी पूरी मुस्तैदी दिखाई है। सदर एसडीपीओ वसी अहमद, सदर एसडीएम वृंदा लाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल, सदर अंचलाधिकारी वीरेंद्र झा सहित जिले के सभी उच्च अधिकारी सभी केंद्रों पर मॉनिटरिंग करते रहे। परीक्षा खत्म होने के बाद सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही।  लेकिन पुलिस प्रशासन एवं कमांडो ने इस समस्या को भी अपने स्तर से हल किया। वहीं कुछ अभिभावक प्रशासन से अड़ गये।  उसके साथ सख्ती से अधिकारी एवं कमांडो दस्ता निपटते नजर आये।  दूसरे दिन भी प्रशासन के सख्ती के आगे मददगारों की एक नहीं चली।  केंद्र के आसपास किसी को भटकने नहीं दिया गया।

मॉडल केंद्र पर बना बेहतर माहौल

केशव कन्या उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय भिरखी, टीपी कॉलेजिएट हाई स्कूल, हॉली क्रॉस स्कूल चकला को जिला पदाधिकारी द्वारा मॉडल केंद्र पर परीक्षा दे रही सभी छात्राओं ने इस कार्य को सराहनीय कार्य बताया। छात्राओं ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर आने से पहले ही हर छात्राओं के दिल में एक भय बना हुआ रहता है कि केंद्र कैसा होगा और वहां के शिक्षक कैसे होंगे। लेकिन इस मॉडल केंद्र पर आने के बाद सभी छात्राओं का दिल खुश हो गया। केंद्र का माहौल देखते ही और अंदर सभी शिक्षकों के अच्छे बर्ताव से हम लोगों के दिल से भय मिट गया।  इसलिए हम लोग अच्छे ढंग से परीक्षा दे पाये।

केंद्र के जरिए दिया सामाजिक संदेश

वहीं सदर एसडीएम वृंदा लाल व सदर एसडीपीओ वसी अहमद ने कहा कि केंद्र पर दूर – दूर से ग्रामीण छात्राएं परीक्षा देने आती है जो कि डरी और सहमी रहती है। इस तरह के माहौल से उनका टेंशन दूर रहता है तथा परीक्षा अच्छी से दे पाती है। सदर अंचल अधिकारी वीरेंद्र झा ने कहा कि केशव कन्या उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय भरखी, टीपी कॉलेजिएट हाई स्कूल, हॉली क्रॉस स्कूल चकला को मॉडल सेंटर बनाया गया है। यहां पर सभी अधिकारी से लेकर पुलिस कर्मी एवं पुलिस फोर्स सभी महिलाएं है। यहां पर छात्राओं के लिए खुशनुमा माहौल बनाया गया है। जिससे परीक्षार्थी बिना कोई टेंशन के खुशी से परीक्षा दे सके। इस सेंटर के जरिए हमलोग महिलाओं को मैसेज देना चाहते हैं कि महिलाएं भी परीक्षा एवं सभी कार्य कर सकते हैं और निभा सकते हैं। जिला पदाधिकारी ने इस सेंटर के जरिये बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं को बढ़ावा दिया है।

प्रशासन रही केंद्र पर तत्पर

जिला प्रशासन की मुस्तैदी ने कहीं भी कोई परेशानी का कारण नहीं बनने दिया। कदाचार मुक्त इंटरमीडिएट परीक्षा का अभिभावको एवं परीक्षार्थी के सहयोगियों ने भी जिला प्रशासन का इस कार्य में साथ दिया। सभी केंद्रों पर अभिभावक अपने परीक्षार्थी को केंद्र पर पहुंचाकर सेंटर को खाली कर दिया। कहीं भी कोई पहल या कोई शोर शराबा नहीं हुआ। इसका कारण है कि अभिभावकों ने भी जिला प्रशासन को कदाचार मुक्त परीक्षा होने में साथ दिया है। हालांकि कुछ अभिभावक ने कदाचार मुक्त हो रहे परीक्षा में दखल देने की कोशिश की मगर प्रशासन की तत्परता ने किसी को भी इस परीक्षा में दखल नहीं देने दिया।


Spread the news
Sark International School