मधेपुरा : मीड डे मील वर्कर्स युनियन ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मीड डे मील वर्कर्स युनियन राज्य कमेटी के आह्वान पर बुधवार को रसोइया संघ के अनिश्चित कालीन हड़ताल के समर्थन में मिड्ल चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया ।

पुतला दहन कार्य को संबोधित करते हुए रसोइया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला संयोजक गणेश मानव ने कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार दोनों गरीब मजदूर विरोधी है। एक तरफ केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र के मजदूर को पैन्शन दैनिक न्यूनतम मजदूरी की बात कहतीं हैं। दूसरे तरफ जो रसोइया कुशल मजदूर है उसको मात्र 34 रूपये दैनिक मजदूरी देता है। जो सरासर अन्याय है। रसोइया सरकार की इस मजदूर विरोधी नीति को व्यवहार कर रही है। साल में मात्र 10 महीना कार्य और 1250 रुपया मानदेय सरासर अन्याय है।
उन्होंने कहा कि रसोईया कर्मियों को साल में 12 महीने काम और 18 हजार रुपया मानदेय, तथा सरकारी कर्मी का दर्जा देने, इंदिरा आवास और शौचालय की सुविधा देने की माँग कर रहे थे।

Sark International School

मौके पर पूनम देवी, रिंकू देवी, निर्मला देवी, सूरज कुमार, रामबहादुर पासवान, सीता देवी, मीना देवी, लीला देवी, परमेश्वर साह, विदयानंद साह,राजू साह,गीता देवी, चूनीया देवी, मानिक दास, ननकी देवी, मेखिया देवी,कैलाश ऋषिदेव, अशोक पासवान, बचीया देवी, ऊषा देवी, दुखनी देवी सहित दर्जनों रसोइया मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School