मधेपुरा : सरस्वती पूज्नोत्सव के मद्देनजर थाना परिसर में अमन कमिटी की बैठक

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : दो दिवसीय सरस्वती पूज्नोत्सव के पावन अवसर पर प्रखंड व नगर क्षेत्र में विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने किया।

बैठक में शहर व प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यवसायी सहित आमलोग मौजूद थे। लोगो ने शन्तिपूर्ण एंव प्रेमपूर्वक पूजा मनाने का संकल्प लिया। वही आमजनों ने शहर मे डी जे , मोटरसाइकल जुलूस, आर्केस्ट्रा पर पूर्णतह पाबन्दी लगाने कि मांग की। लोगो ने कहाँ कि डी जे एंव जुलूस से शहर कि शान्ति व्यस्था खराब होती है। प्रशासन इसपे लगाम कसे।

Sark International School

थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा छात्र एवं छात्राओं का पर्व है। सभी लोग मिलकर इसे शान्ति पूर्वक मनाये। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूजा शान्ति पूर्वक मनाये किसी भी तरह कि शिकायत या परेशानी हो तो तुरंत कॉल करे। सभी उचक्कों पर कड़ी नजर रहेगी।
एंव डी जे, मोटरसाइकल जुलूस एंव फुहर कार्यक्रम पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी।

मौके पर एसआई त्रिलोकी शर्मा, नपं के पूर्व पार्षद कालेन्द्र यादव, सुनिल मंडल, पत्रकार संघ अध्यक्ष विनोद कुमार राजा बाबू, युवाशक्ति प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, राकेश रोशन, प्रभात रंजन छोटू, राकेश राम, शशीचन्द्र उर्फ गोल्डु, उदय चौधरी, मो जब्बार, मुलचंद मंडल, संजय सिंह, रामकृष्ण मंडल, सूरज अग्रवाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School