दरभंगा : विधायक डॉ फ़राज़ फातमी ने किया सड़क योजना का उदघाटन, बड़ी संख्या में लोग थे मौजूद

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : केवटी प्रखंड के पैगम्बरपूर गांव में आज विधायक डॉ फ़राज़ फातमी ने पीसीसी रोड का उद्घाटन एवं मदरसा में एक रूम का शिलान्यास किया। रोड शफीउल्ला के घर से गोरी भगत के भराठ तक था। इस मौके पर एक सभा हुई जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड राजद अध्यक्ष अब्दुल मन्नान अंसारी केवटी ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आज केन्द्र की मोदी सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीब गुरबो को ठगने का काम किया है। उन्होंने कल बिहार के विरोधी दल के नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का लोआम के खेल मैदान में आयोजित सभा में लाखों लाख भीड़ में भाग लेने का आह्वान किया।

सभा को संबोधित जिला राजद अध्यक्ष रामनरेश यादव, कैलाश प्रसाद साह, मोहसीन, प्रदीप कुमार, पंकज मल्लिक, श्याम यादव, सलमान अख्तर, शमी अहमद, रामसेवक यादव, एकरामुल हक, एजाज अहमद, महेश चौपाल, अमित पासवान, रौशन कुमार झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने संबोधित किया।


Spread the news