दरभंगा/बिहार : दरभंगा शहर के मदरसा इमदादिया लहेरियासराय में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जेनेरल सेक्रेटरी और अमीरे शरीयत मौलाना मोहम्मद वली रहमानी साहब की अध्यक्षता में दो दिवसीय विशेष तरबियाती इजलास नक़ीब एवं नायब नक़ीब इमारत शरीया, उलमा मदरसों के शिक्षकों, मस्जिदों के इमाम एवं समाजिक कार्यकर्ताओं के विशेष प्रशिक्षण के लिए आयोजित किया गया।
जिस का प्रारम्भिक इजलास दिनांक 4 फरवरी को सुबह दस बजे से आरंभ हुआ था। इस इजलास का मंच संचालन इमारत शरिया के उप सचिव मौलाना मोहम्मद सोहराब नदवी ने किया।
अपने भाषण में इजलास के अध्यक्ष एवं बिहार उड़ीशा एवं झारखंड के अमीरे शरीयत सज्जादह नशीं ख़ानक़ाह रहमानी मुंगेर ने कहा कि कौम एवं समाज की जितनी सेवा इमारत शरिया से संभव है वह कर रही है। इमारत शरिया की यह कोशिश है कि तीनों राज्यों बिहार, उड़ीसा एवं झारखंड में अपने लोगों से संबंध को मजबूत किया जाए एवं उन की समस्याओं को सुना जाए और उन को हल करने के रास्ते निकाले जाएँ।
दरभंगा के विभिन्न ब्लाकों से आए प्रतिनिधियों ने अपने अपने इलाके की समस्याओं को खुल कर अमीरे शरीयत के सामने रखा। अमीरे शरीयत नें उन सभी समस्याओं को गौर से सुना और उन के समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने यह भी कहा कि हम सब लोगों का यह दायित्व है कि अपने अपने इलाक़े के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक सुधार का प्रयास करें हम सब अगर मिल कर प्रयास करेंगे तो जल्दी समस्याओं का समाधान होगा ।
इमारत शरिया के महा सचिव मौलाना अनिसुर रहमान कासमी ने भी अपने वक्तव्य में विभिन्न ब्लाकों के प्रतिनिधियों के द्वारा ब्यान की गई समस्याओं एवं शिकायतों का विस्तार से वर्णन करते हुए उन के समाधान की सूरतें बताईं।
कार्यक्रम में दारुल क़ज़ा दरभंगा के ज़िम्मेदार मौलाना अरशद रहमानी और एकबाल हसन रिशु का भी बेहतर योगदान रहा। इस अवसर पर दरभंगा के अठारह ब्लाक के लिए सदर एवं सेक्रेटरी का चयन हुआ जिसमे हायाघाट में मौलाना अज़हर उल कासमी (मोहतमिम मदरसा सेराजुल उलूम उस्मा रतनपुरा) को सदर और सिधौली निवासी क़ारी ज़काउल्लाह (मोहतमिम मदरसा रहमानिया अशरफुल उलूम, सिधौली) को सेक्रेटरी की ज़िम्मेदारी दी गई। इन दोनों बड़ी सख्शियत को ये ज़िम्मेदारी मिलने के बाद उनके चाहने वालो और शुभचिंतकों ने बधाई दी है।