दरभंगा : बेनीपुर प्रखंड में परीक्षा के लिए बने दो केंद्र, दुल्हन की तरह सजाया गया आदर्श परीक्षा केन्द्र को

Sark International School
Spread the news

गयासुद्दीन मुखिया की रिपोर्ट

बेनीपुर/दरभंगा/बिहार : इंटर की परीक्षा का आज पहला दिन था। आज बेनीपुर प्रखंड के जयानंद उच्च विद्यालय +2 को आदर्श परीक्षा केन्द्र के रूप में बनाया गया था। परीक्षा केन्द्र को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस प्रखंड में दो केंद्र बनाए गए है। जहीर आलम शिक्षण संस्थान में 409 एवं जयानन्द उच्च विद्यालय +2 में 953 छात्र परीक्षा में शामिल हुए।

Sark International School

जीवविज्ञान की परीक्षा से पहले दिन दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की देख-रेख में आरंभ हुआ। वहीं एसडीओ प्रदीप कुमार झा सुपर जोनल एवं डीसीएलआर जोनल अधिकारी के रूप में मुआयना करते रहे। साथ ही एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी भी सुरक्षा व्यवस्था को मुआयना करते देखे गये। परीक्षा केन्द्र पर 144 धारा लागू कर 500 गज तक प्रतिबंधित किया गया है।

जयानन्द उच्च विद्यालय बहेड़ा +2 आदर्श परीक्षा केन्द्र को विवाह मंडप की तरह सजाया गया था। प्रधानाध्यापक चन्द्रकांत यादव मुख्य द्वार पर खड़े होकर परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दे रहे थे और निर्भिक होकर परीक्षा देने का आह्वान कर रहे थे। छात्रों को किसी प्रकार के समस्याओं का निदान तुरंत करने का विश्वास दिला रहे थे।


Spread the news
Sark International School