मधेपुरा/बिहार : सदर अस्पताल के सभागार में बुधवार को फैमली प्लानिंग में बेहतर प्रदर्शन के लिए जिले के विभिन्न प्रखंड के पीएचसी, आशा, डॉक्टर व अन्य को सम्मानित किया गया।
वहीं समारोह में चिंहिंत डॉक्टर, आशा व अन्य कर्मियों को अच्छे कार्य के लिए सीएस डॉ. शैलेंद्र कुमार, एसीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार चौधरी डीआईओ एके वर्मा, वीबीबीडी डॉ. एके चौधरी, डीपीएम आलोक कुमार, डीसीएम संजीव कुमार सिंहा ने सर्टीफिकेट पर शील्ड देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में जिले के सभी प्रखंड से डॉक्टर, आशा व अन्य मौजूद थे।
मौके पर सीएस शैलेंद्र कुमार ने कहा कि फैमली प्लानिंग, आयुष्मान योजना सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इन सभी सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारी व आशा का योगदान जरूरी है। वहीं बैठक के दौरान जिलेभर में फैमली प्लानिंग के लक्ष्य को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए।
मौके पर डॉ अल्का कुमारी, डॉ संतोष कुमार, डॉ आनंद कुमार भगत, अस्पताल प्रबंधक नवनीत चंद्र, एएनएम सरस्वती राय, एएनएम सर्मिला कुमारी, आशा मीना कुमार, आशा रूबी देवी, आशा नीलम कुमारी, आशा नीतु देवी, आशा कुमारी कंचन, आशा मेधी देवी, व आशा रंजना देवी को फैमली प्लानिंग में बेहतर प्रदर्शन के लिए शील्ड पर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं मौके पर फैमली प्लानिंग में बेस्ट प्रफोर्मिंग अस्पताल का अवार्ड घैलाढ़, गम्हरिया, व आलमनगर को दिया गया।