दरभंगा : बिहार बंद का दरभंगा ज़िला में रहा मिलाजुला असर, महागठबंधन के लगभग सभी घटक दलों ने दिया साथ

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : विगत 2 फरवरी को पटना में एक आंदोलन के दौरान रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में आज महागठबंधन की ओर से बिहार बन्द की घोषणा की गई थी। पूरे ज़िला से मिली खबर के अनुसार बन्द का मिलाजुला असर देखा गया।

इस बिहार बंद के समर्थन में राजद कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव के नेतृत्व में लहेरियासराय टावर पर प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी।

प्रदर्शन में विधायक डा. फराज फातमी, राजद नेता सुनिती रंजन दास, गुलाम हुसैन चीना, राशिद जमाल, वरूण महतो, उमेश राय, प्रकाश कुमार ज्योति, सुभाषचंद्र राय, विष्णुचंद्र पप्पू, संतोष गोस्वामी, नेहाल खां, दिनेश राम, कुमर राय, अमानुल्लाह खां, सुवंश यादव, दुखी यादव, महेन्द्र यादव, सुभाष पासवान, राकेश नायक, अमरेश यादव, विनोद यादव, हजारी राय, रामदेव राय, तारिक सुल्तान, अरूण यादव, मो. इरषाद, गंगा राम सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।


Spread the news