किशनगंज : दिन- दहाड़े धारदार हत्यार से युवती की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : अवैध सम्वंध को लेकर जिले के दिघलबैंक प्रखंड में एक अविवाहिता की निर्मम हत्या दिन दहाड़े कर दी गयी । सूचना पाकर गरभनडंगा एवं दिघलबैंक पुलिस ने मृत युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । फिलहाल प्राथमिकी दर्ज की जा रही है ।

घटना ईकड़ा पंचायत के चहटपूर, सलामपूर की बताई जाती है । जहाँ समीना (काल्पनिक नाम) लकड़ी चुनने गांव के बगल में गयी थी। लोग कहते हैं कि हत्यारा पहले से हीं घात लगाये बैठा था  और मौका मिलते हीं हत्यारे ने युवती पर बसुले से तेज प्रहार कर उसे मौत की नींद सुला दिया । पर वह जिंदा न रहे इसलिए हत्यारे ने चाकू से भी ताबड़तोड़ हमला कर मौके से फरार हो गया ।

Sark International School

इस वाकया के बाद लोगों की भीड़ मौका ए वारदात पर उमड़ पड़ी । जहां भीड़ से हत्या के कारणों की दबी आवाजें नहीं दब रही थी । एक महिला रो रो कर अलेल (42) का नाम लेकर कह रही थी कि मरने वाली से इसका पुराना नाजायज रिश्ता था । जिससे मरने वाली पेट से भी थी । जिस पर दबाव बना शादी का झांसा देकर गिरा दिया गया । बेबश लाचार ने कानून से फरियाद की तो इसे अलेल और उसके परिवार वालों से बराबर धमकियां मिलने लगी और आखिर में आज दिन के 01.30 बजे के आसपास बांसझाड़ी के नजदीक उसे मौत की नींद सुला दिया गया ।

लोगों का अंदाजा है कि अलेल और उसके परिवार वालों ने सोची समझी साजिश के तहत उसे मौत के घाट उतार दिया ।

इधर पुलिस को इस साजिश की भनक शायद लग चुकी है, जिसे लेकर वह आगे की कार्यवाही में जुट चुकी है । वहीं सूत्र अपराधियों को शीध्र पकड़ने की बातें बतला रही है ।


Spread the news