मधेपुरा : शिक्षक और छात्र-छात्राओं को दी गई फोल्डस्कोप की जानकारी

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : रविवार को सिंघेश्वर प्रखंड अंतर्गत गुरुकुल प्लस टू महाविद्यालय पटोरी में फोल्डस्कोप के बारे में शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया

फोल्डस्कोप प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रोजेक्ट के प्रिंसिपल, इन्वेस्टिगेटर, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान टीपी कॉलेज डा कपिलदेव प्रसाद की अध्यक्षता में की गईकार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच फोल्डस्कोप के बारे में बनावट एवं प्रयोग को समझाया गयाफोल्डस्कोप जर्मन पेपर का बना एक उपकरण है, जिसके द्वारा अत्यंत सूक्ष्म जीवाणुओं को देख सकते हैं इसका उपयोग प्रयोगशाला एवं पैथोलॉजी प्रयोगशाला में करते हैं जहां खून, पेशाब, मल आदि अनेक प्रकार के जांच करते हैं

Sark International School

फोल्डस्कोप प्रोजेक्ट्स टीपी कॉलेज को डीबीटी साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा कपिलदेव प्रसाद को प्राप्त हुआ हैफोल्डस्कोप एक माइक्रोस्कोप के जैसा होता है, जो कम खर्च में सभी को उपलब्ध होगाफोल्डस्कोप प्रोजेक्ट के जेआरएन रानू जी ने भी उपस्थित बच्चों को फोल्डस्कोप के बारे में पूरी जानकारी दी

 मौके पर विद्यालय के शिक्षक विवेकानंद भारती, विकास कुमार, मुकेश कुमार, पवन कुमार, राहुल कुमार, संजीव कुमार यादव के अलावा छात्र के रूप में नीतीश कुमार, सीमा कुमारी, सोनी कुमारी, चांदनी, भारती, मो रिजवान, प्रभास कुमार सहित सुपर क्लासेस कोचिंग के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे


Spread the news
Sark International School