बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहारी गंज पुलिस ने मोटर सायकिल लूट काण्ड संख्या 15/19 में दो अभियुक्त गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार 21 जनवरी की शाम डी एफ़ ओ ऑफिस, मधेपुरा में कार्यरत उदाकिशुनगंज थानाक्षेत्र के कूमरगंज निवासी रजनीश सिंह की पेंशन प्रो बी आर ए 7030 मोटर सायकिल, ग्वालपाडा थानाक्षेत्र के झंझरी मोड़, तीनमुही के नज़दीक पूर्व से घाट लगाये हथियार से लैस अपराधकर्मी ने रजनीश सिंह के साथ मारपीट कर छीन लिया था। इस बावत रजनीश सिंह के आवेदन पर अज्ञात के विरुध्द ग्वालपाडा थाना में 15/19मामला दर्ज किया गया था।
ग्वालपाडा पुलिस के अथक प्रयास से गुरुवार कि रात ग्वालपाडा थानाध्यक्ष अरुण कुमार अपने टीम के साथ अमोजा निवासी मनीष कुमार चौधरी को एवम वसनही थानाक्षेत्र के बिजूलिया निवासी सनोज कुमार उर्फ इन्द्ल ऋषिदेव को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया, पूछताछ के क्रम में दोनो अपराधी ने मोटर सायकिल लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को कूछ अहम जानकारी दिया।
गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि इस लूट काण्ड का सरगना बीजुलीया निवासी सिन्टु कुमार है, जो लूटी गई मोटर सायकिल के साथ फरार है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मोटर सायकिल लूट में उपयोग की गई अपाची मोटर सायकिल बरामद कर ली गई है। अपराधी गिरफ्तारी कि सूचना मिलते ही डीएसपी, सी पी यादव शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ किये।
डी एस पी ने बताया कि जल्द ही सिन्टु कुमार को छिनी गई मोटर सायकिल के साथ गिरफ्तार किया जायगा। गिरफ्तारी के लिए लगातर छापामारी की जा रही है। इस्धर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजे जाने की सूचना थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने दी ।