सुपौल : समाज को मजबूत करने हेतु समाज में फैली व्याप्त कुरीतियों को दूर करना बेहद जरुरी- बिमल झा

Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : ग्राम संपर्क अभियान के तहत रविवार को प्रखंड क्षेत्र के डहरिया पंचायत स्तिथ चकला गांव के काली मंदिर प्रांगण मे अंतरराष्ट्रीय ब्राहमण महासंस्था द्वारा एक बैठक युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सोना झा की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।

बैठक को संबोधित करते आरक्षण ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष बिमल झा ने कहा समाज को संगठित होना राजनीतिक दृष्टिकोण से जरुरी है । साथ ही समाज में फैली व्याप्त कुरीतियाँ तथा दहेज प्रथा, बाल विवाह, श्राद्ध भोज को खत्म करना होगा । श्री झा ने कहा समाजिक सदभाव कायम रखते हुए अपनी लड़ाई लड़ना है । वर्तमान राजनैतिक परिवेश मे सवर्ण समाज के प्रति किसी राजनीतिक दल का नीयत साफ नही है ।

बैठक में मुख्य रूप से नीलानंद झा, मिथिलेशचंद्र झा, बेचन झा, नागेन्द्र झा, प्रताप मिश्रा, प्रदीप झा, संजीव ठाकुर, रिंकू झा सहित दर्जनो लोग मौजूद थे ।


Spread the news