मुजफ्फरपुर/बिहार : अब सड़क सुरक्षा न हो सिर्फ नारा, बल्कि बनाना है, इसको जन-जन की जीवन धारा। उक्त बातें डीएम सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति अध्यक्ष मो०सोहैल ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कही। 4 फरवरी2019 से 10 फरवरी 2019 से जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन के मद्देनजर उक्त बैठक रखी गई थी।
डीएम द्वारा संबंधित सभी विभागों को सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्राथमिक और मिडिल स्कूल के प्रत्येक बच्चे से विद्यालय में शिक्षकों द्वारा कहा जाय कि वे स्कूटी/बाइक चलाने वाले अपने माता -पिता से गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनने की विनती करे तथा चार पहिया वाहन चलाने वाले माता पिता से सीट बेल्ट लगाने और ड्राइविंग के समय मोबाइल पर बात न करे। सरकारी स्कूलों/निजी स्कूलों में स्लोगन प्रतियोगिताआयोजित करने का भी निर्देश दिया । निर्देश दिया गया कि होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता, रैली आदि के द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार का कार्यक्रम चलाया जाय। इसके अतिरिक्त ओभर लोडेड वाहन, तेज गति, हेलमेट, सीट बेल्ट आदि को लेकर भी व्यापक पैमाने पर पूरे जिले में अभियान चलाया जाएगा।
डीएम ने निर्देश दिया कि जिले के सभी चिन्हित सड़क दुर्घटना के विशेष ब्लैक स्पॉट पर लगातार कार्यक्रम चलाकर हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जाएगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने को लेकर सभी सहयोगी विभागों को अलग अलग जबाबदेही दी गई।
मालूम हो कि यह 30 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसका विषय है”सड़क सुरक्षा -जीवन रक्षा”
बैठक में डी डी सी, अपर समाहर्ता, आपदा, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।