मधेपुरा : उदाकिशुनगंज में मनरेगा से बने पार्क का विधायक ने किया उदघाटन, बदहाल NH 106 पर बोले पूर्व मंत्री

Sark International School
Spread the news

एनएच 106 की दशा देखकर खुद असहज महसूस कर रहें है- डीएम नवदीप शुक्ला
चार फरवरी को पटना हाईकोर्ट में सड़क को लेकर सुनवाई

प्रेमजीत कुशवाहा
 संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यलय परिसर में मनरेगा योजना के तहत बने पार्क का उदघाटन शनिवार को राज्य सरकार के पूर्व मंत्री सह जदयू विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने किया। मनरेगा योजना के तहत 18 लाख 11 हजार नौ सौ रुपये की लागत से  पार्क का निर्माण हुआ।

Sark International School

इस मौके पर विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने सौंदर्यीकरण के तहत इस कार्य से सीख लेते हुए अन्य जगहों पर भी योजना के तहत पार्क बनाने के लिए मनरेगा अधिकारियों से कहा गया।  उन्होंने कहा कि भटगामा चौसा से उदाकिशुनगंज तक करीब तीस किमी तक स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य दस दिनों में शुरू हो जाएगा। सड़क हरियाणा की कंपनी बनाएगी। इसके लिए सभी कागजी प्रक्रिया पूरी हो गई है।

उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए एशियन बैंक ने दो अरब 34 करोड़ की राशि फाईनेंस की है।  अबतक सड़क के दुर्दशा से लोग खासे परेशान थे। विधायक ने एनएच 106 वीरपुर – उदाकिशुनगंज – बीहपुर सड़क की दुर्दशा का जिक्र करते हुए कहा कि  चार फरवरी को पटना हाईकोर्ट में सड़क को लेकर सुनवाई है। इस सड़क के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने विश्व बैंक से कर्ज लिए। यधपि सड़क निर्माण में लगे आईएफएसएल कंपनी काम अधूरा छोड़ भाग गए। कोर्ट में सुनवाई के बाद यह तय होगा कि निर्माण कार्य वहीं कंपनी फिर से करेगी या फिर से टेंडर की प्रक्रिया अपनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दूसरे फेज में उदाकिशुनगंज से फुलौत बीहपुर तक 27 किमी सड़क के लिए भारत सरकार ने 15 अरब दिए। एनएच 106 के बीच फुलौत गांव के पास कोसी नदी में आठ किमी का लंबा पुल मलेगा। मधेपुरा क्षेत्र में भूअर्जन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जबकि भागलपुर के क्षेत्र में भूअर्जन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। उन्होंने कहा कि अब उदाकिशुनगंज में बिजली विभाग का डिवीजन कार्यालय काम करेगा। यहां पर विभाग के कार्यपालक अभियंता बैठेंगे। वहीँ विधायक निरंजन मेहता ने कहा कि विकसित बिहार का सपना पूरा हो रहा है। उनकी सरकार हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। उदाकिशुनगंज में पार्क निर्माण मनरेगा योजना की धरातलीय सच को प्रलक्षित करती है।  उन्होंने कहा कि सड़क पर टहलने के दौरान कई बार हादसे हुए। पार्क के बनने से हादसे में भी कमी होगी।

डीएम नवदीप शुक्ला ने कहा कि एनएच 106 की दशा देखकर वह खुद असहज महसूस कर रहें है। विकास बहुयामी चीज है। वैसे आजादी के बाद विकास के बहुत काम हुए। बहुत बदलाव देखने को मिला है। वक्त के साथ जिले के विकास में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि एनएच 106 के निर्माण में लगे आईएफएसएल कंपनी पर 94 हजार करोड़ का कर्ज है। कंपनी की फाईनेंशियल स्थिति बहुत ही खराब हो गई। कंपनी बीच में ही काम छोड़ फरार हो गए। पटना हाईकोर्ट में चार फरवरी को सुनवाई है। कोर्ट तय करेगी आगे किसे काम कराना है। उन्होंने भटगामा चौसा से उदाकिशुनगंज स्टेट हाईवे 58 का जिक्र करते हुए कहा कि एशियन डेवलपमेंट बैंक ने राशि फाईनेंस कर दिया है। जल्द ही काम शुरू होगा। उन्होंने उदाकिशुनगंज में मनरेगा से बने पार्क की तारीफ की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि पूर्व मनरेगा पीओ सुधांशु कुमार और वर्तमान मनरेगा पीओ मुकेश कुमार पीआरएस मनीष कुमार और स्थानीय मुखिया संजीव कुमार के अथक प्रयास के कारण ही पुष्प वाटिका जैसी पार्क का निर्माण अनुमंडल मुख्यालय में संभव हो पाया है।

मौके पर  विधयाक नरेन्द्र नारायण यादव, निरंजन कुमार मेहता, जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, एसडीएम एस जेड हसन, मनरेगा के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, पीओ मुकेश कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता ललित कुमार सिंह, डीएसपी सीपी यादव, थानाध्यक्ष ललितेश्वर पांडे, मुखिया संजीव झा, पूर्व प्रमुख विकासचंद्र यादव, जाप प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमलेश्वरी मेहता, भाजपा नेता महादेव चौधरी, जदयू ग्रामीण चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाउपाध्यक्ष कसीर उद्दीन, मोहनकांत ठाकुर, जदयू नेत्री अन्नू सिंह, जीवन सिंह, सुबोध सिंह, बुलबुल सिंह, शैलेंद्र यादव, आलमनगर के उपप्रमुख धर्मेंद्र मंडल, मुखिया अब्दुल अहद, पूर्व प्रमुख मो. मुख्तार आलमपीआरएस मनीष कुमार, आदि  मौजूद थे।

क्या है NH 106 की स्थिति, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर जाने :

https://therepublicantimes.co/madhepura-nh-106-means-death-styling/


Spread the news
Sark International School