मधेपुरा : 40 सूची मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों ने किया रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन

Sark International School
Spread the news

राकेश रंजन
संवाददाता
सदर, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर शनिवार को मधेपुरा कला भवन के समक्ष संघ के मधेपुरा इकाई के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने अपनी 40 सूची मांगों को लेकर रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन किया।

धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने कहा है कि “समान काम समान-वेतन” हमारा संवैधानिक अधिकार है, इसे हम लेकर ही रहेंगे । उन्होंने कहा कि समान काम समान वेतन की सुनवाई को 3 माह पूरा हो चुका है, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इतने दिनों के बाद भी सर्वजनिक नहीं करना, न्यायपालिका पर संदेह पैदा कर रहा है । श्री पासवान ने कहा कि बिहार सरकार उच्च न्यायालय में नियोजित शिक्षकों से हार चुकी है। नियोजित शिक्षकों की जीत माननीय सर्वोच्च न्यायालय में भी होगी । शिक्षकों को गैर- सरकारी कार्यों में प्रतिनियुक्ति करने से शिक्षा का स्तर नीचे की ओर जा रहा है तथा शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

धरना के बाद संघ द्वारा 40 सूची मांगों के आलोक में मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी मधेपुरा को शिष्टमंडल के माध्यम से मांग पत्र सौंपा गया ।

मुख्य मांगें : समान काम-समान वेतन, मृत शिक्षकों के आक्षितों को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने, माह की पहली तारीख को वेतन भुगतान, शैक्षणिक सत्र- 2019 – 20 प्रारंभ होने से पूर्व पुस्तक मुहैया करने , शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने , ODL परीक्षाफल अविलंब प्रकाशित करने, D.E.L.ED नियमित प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्धारण करने आदि शामिल है।
धरना प्रदर्शन में जिला सचिव रविकृष्ण, श्यामानंद ठाकुर, उपाध्यक्ष – संजीव कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी- सत्य प्रकाश गुप्ता, उपसचिव- मुरलीधर पासवान, चौसा प्रखंड अध्यक्ष – पंकज कुमार भगत, पुरैनी प्रखंड अध्यक्ष – पवन कुमार, उदाकिशुनगंज प्रखंड अध्यक्ष – अवधेश कुमार मंडल, बिहारीगंज प्रखंड अध्यक्ष-संतोष कुमार सिंह, जिला प्रतिनिधि- सौरभ कुमार, पुरैनी प्रखंड सचिव – दिलीप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष – मनोज कुमार, विजेंद्र कुमार गुप्ता, बिहारीगंज मीडिया- प्रभारी चक्रधर कुमार, कोषाध्यक्ष – शंभू कुमार जिला प्रवक्ता- अरविंद कुमार आनंद, विनीत कुमार, अशोक कुमार, रिंकू कुमार राम, निरंजन कुमार सिंह , अरविंद राम, डॉ ब्रजेश कुमार, डेविड कुमार, वरुण कुमार, रंजीत यादव सहित अन्य शिक्षकों ने भी अपने-अपने विचारों से  अवगत कराया ।


Spread the news
Sark International School