ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : प्रखंड क्षेत्र के क्षेत्र के दरगाह रोड स्थित शंभू साईकिल स्टोर्स में भीषण आग लगने से लाखों रूपये की नई साईकिल एवं इसके पार्ट्स जलकर खाक हो गया। मौके पर फायर ब्रिगेड आकर आग को अन्यत्र फैलने से बचा लिया।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार टायर-ट्यूब्स में इस कदर आग पकड़ रखा था कि चाहकर भी बुझाने जाने वाले लोगों का हिम्मत पस्त हो रहा था। करीब 11 बजे रात्री की घटना बताया गया है। बाजार क्षेत्र के निवासी शंभू साह एवं उनके पुत्र वर्षों से इस जगह पर शंभू साईकिल स्टोर्स नाम से दूकान चलाते थे। इसमें हरेक कंपनी की नई साईकिल एवं उसके पार्ट्स बेचा जा रहा था। नुकसान का ठोस आकलन का पता नहीं चल रहा है लेकिन प्रत्यक्षदर्शी द्वारा लाखों रूपये से अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है। आग लगने का कारण बिजली का शार्टसर्किट होना भी बताया जा रहा है। वैसे यह जाँच का विषय है।
भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, शिवबालक केशरी, मो० गुलाब आदि ने मौके पर जाकर लोगों से जानकारी प्राप्त कर पीड़ित परिवार को जाँचोपरांत मुआवजा देने, बिजली से आग लगने पर रोक की व्यवस्था करने, बिजली विभाग पर प्राथमिकी दर्ज करने आदि की मांग की है।