दरभंगा/बिहार : दरभंगा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में वाहन चोर की सक्रियता काफी बढ़ गई है। शहर के पॉश इलाके करमगंज के अलहिलाल हॉस्पिटल के समीप नायाब होम प्रतिष्ठान के मालिक ई. फ़ैयाज़ नायाब उर्फ सोनू की एक मोटरसाइकिल पैशन क्सपरो एक दिन पूर्व उनके प्रतिष्ठान के सामने से गायब हो गई। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने लहेरियासराय थाना को दी है बावजूद इसके अभी तक गाड़ी का कुछ पता नही चल पाया है।
उधर आज बिरौल प्रखंड के बस स्टैंड के समीप एक मस्जिद में जुमे की नमाज़ पढ़ने गए बलिया निवासी मो.तनवीर की होंडा शाइन गाड़ी, जब वो नमाज़ पढ़कर मस्जिद से बाहर आये तो नही पाया गया। स्थानीय थाना को जब इसकी सूचना दी गई तो पुलिस ने घटनास्थल का जायज़ा लिया।
मो तनवीर ने बताया कि वहाँ मौजूद सीसीटीवी कैमरे में सारी बाते कैद तो हो गई है लेकिन अभी तक गाड़ी का पता नही लग पाया है। इधर दूसरी तरफ एसएसपी दरभंगा ने अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोहों के सात अपराधियों के गिरफ्तार का खुलासा किया है।
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चार वाहन लुटेरों को गोपालगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आगे उन्होंने बताया कि वाहन लुटेरों के द्वारा लूट के बाद सभी वाहनों को उत्तर प्रदेश के कुसीनगर रामकोला थाना के मधुमटका गांव में गैरेज मिस्त्री सलाउद्दीन के यहां रख दिया जाता है। जहां से पुलिस ने 22 ट्रैक्टर, 1 बोलेरो, 1 स्कॉर्पियों को बरामद किया है।
गौरतलब हो कि हाल के दिनों कई थाना क्षेत्र से 5 टैक्टर की लूट हुई थी। गिरफ्तार किये गये वाहन लुटेरों में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर निवासी सुशील सिंह, मनोज यादव, सिवान जिला के अभय कुमार, कैलाश कुमार, विशाल कुमार उर्फ लालू, सीताराम पासवान तीनों दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी हैं। वहीं वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के मिंटु कुमार एवं मुजफ्फरपुर जिले मोतीपुर का रहने वाला पंकज सिंह को गिरफ्तार किया गया है।