नालंदा/बिहार : जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के पावापुरी राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर दौलत चक गांव के समीप दूध के काले धंधों का एक बड़ा पर्दाफाश हुआ।
शुक्रवार को कमफेड के टैंक लोरी से दूध निकालते हुए 3 को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने दो टैंक लोरी, दो पिकअप भान एक बड़ा ड्राम, 1000 लीटर दूध भी मौके वारदात से जब्त किया।
बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर से टाटा और बेगूसराय से बिहार शरीफ गाड़ी के द्वारा दूध की सप्लाई की जाती थी उसी में गाड़ी ड्राइवर के चलाकी से यह काले धंधा फल फूल रहा था । जितनी मात्रा में टैंलोरी से दूध निकाला जाता था उतने ही मात्रा में उसमें पानी मिला दिया जाता था ताकि टैंक लोरी के दूध का माप सही रहे। काले धंधे के द्वारा निकाला गया दूध को औने पौने दाम पर बेच दिया जाता था₹12 लीटर के हिसाब से बिक्री की जाती थी।
पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि दौलत चक गांव के पास टैंकलोरी से दूध निकालने का काला धंधा बड़ा ही तेजी से फल फूल रहा है पुलिस ने अपना जाल बुना और मौके पर छापामारी कर दूध टैंकलोरी गाड़ी समेत बहुत सारे सामान को जपत किया गया । जबकि कुछ लोग भागने में सफल भी रहे ।
गिरफ्तार होने वाले में वैशाली जिले के जोरावण पूर का निवासी सुभाष राम पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के निवासी संतोष कुमार और बेगूसराय जिले के तेघड़ा गांव निवासी गुलशन कुमार का नाम शामिल है।
पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है। गिरियक थाना अध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दूध के काले धंधे का खुलासा हुआ और तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।