मधेपुरा : विभिन्न मांगों को लेकर एलआईसी अभिकर्ताओं ने दिया धरना

Sark International School
Spread the news

राकेश रंजन
संवाददाता
सदर, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : लीयाफी के केंद्रीय कार्यालय के आह्वाहन पर एलआईसी, मधेपुरा शाखा के अभिकर्ताओं ने गुरुवार को शाखा परिसर में धरना कार्यक्रम का आयोजन किया। अभिकर्ताओं ने धरना के रुप मे विश्राम दिवस मनाया । सभी एजेंट कर्मियों ने इस मौके पर कार्यालय का कार्य नहीं किया। एजेंट कर्मियों ने बीमा धारकों से दो दिवसीय धरना को अपना समर्थन देने की अपील किया।

 मुख्य मांगे 
1. 
बीमा धारकों को बोनस बढ़ाओ ।
2. IRDA – 
द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अधिकतम कमिशन दर लागू करों।
3. 
अभिकर्ताओं के लिए कल्याण निधि बनाई जाय ।
4. 
ग्रेच्युटी की राशि 30 लाख तक बढ़ाई जाय ।
5. 
ग्रुप इंश्योरेंस की राशि 30 लाख की जाए और आयु सीमा 80 वर्ष की जाय।
6. 
अधिकतम स्वीकार आवास ऋण 5.5 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाय।

Sark International School

अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष- ज्ञानचंद्र पास्टोगी ने कहा है कि जब तक सरकार अभिकर्ताओं के मांगे पूरी नहीं करेगी तो अभिकर्ता संघ की ओर से हमारी धरना जारी रहेगी। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता ज्ञान चंद्र रस्तोगी ने किया।

शाखा अध्यक्षज्ञानचंद जोशी, सचिव रविंद्र कुमार, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार झा, संगठन मंत्री अली राजा, वरिष्ठ सदस्य आर.पी. मंडल, प्रवक्ता रणवीर सिंह
मंडल संगठन, सचिव संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ अभिकर्ता कृष्ण कुमार सिंह कैलाश शाह सहित अन्य अभिकर्ता गण मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School