पटना : BPSC असिस्टैंट इंजीनियर के रिजल्ट में Techno Herald का कीर्तिमान, 500 छात्रों को सफलता

Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : बीपीएससी ने बुधवार को असिस्टैंट इंजीनियर प्रारम्भिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है। तकनीकी शिक्षा के लिये शहर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान ‘टेक्नो हेराल्ड’ में तैयारी करने वाले 500 से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं ने इसमें सफलता हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है। कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं में उत्साह एवं कोचिंग कैम्पस में उत्सव का माहौल है।

टेक्नो हेराल्ड के निदेशक अभिषेक कुमार सिन्हा ने कहा कि यह सब शिक्षकों के प्रयास, छात्र-छात्राओं के मेहनत एवं ईश्वर की कृपा से सम्भव हो सका है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्व से ही एक अच्छे परिणाम की उम्मीद जरूर थी, पर यह संख्या 500 से भी अधिक हो जायेगी, इतना नहीं सोचा था। निश्चित ही इसमें ईश्वर का भी सहयोग रहा है।

श्री सिन्हा ने कोचिंग के शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही, छात्र-छात्राओं को ईमानदारी से अपनी शिक्षा का समाज की सुविधा के लिये उपयोग करने की सलाह दी।


Spread the news