मधेपुरा : बीएनएमयू के परिसंपदा पदाधिकारी की सेवानिवृत्त पर सम्मान समारोह का आयोजन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार बीएनएमयू के परिसंपदा पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार की सेवानिवृत्त पर विश्वविद्यालय अतिथिशाला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने कहा कि शैलेन्द्र कुमार विश्वविद्यालय के प्रति समर्पित शिक्षक एवं पदाधिकारी थे। इन्होंने हमेशा अपनी जिम्मेदारियों का तन्मयतापूर्वक निर्वहन किया। कुलपति ने शैलेन्द्र कुमार के समर्पण एवं कार्यशैली की प्रशंसा की, साथ ही आगे भी विश्वविद्यालय के विकास में उनके सहयोग की अपेक्षा की।

Sark International School

वहीँ  प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली ने कहा कि शैलेन्द्र कुमार ने समर्पणभाव से काम किया। इनमें एक अलग ही जोशजज्बा एवं जूनून है। डीएसडबल्यू डा शिवमुनि यादव ने कहा कि शैलेन्द्र कुमार ने हमेशा अहंकार से परे होकर काम किया। सिंडीकेट सदस्य डा परमानंद यादव ने कहा कि शैलेन्द्र कुमार एक हरफनमौला एवं सदाबहार पदाधिकारी थे। विज्ञान संकायाध्यक्ष डा अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि वे 1972 से शैलेन्द्र बाबू के मित्र हैं और यह मित्रता दिन प्रतिदिन गहरी होती जा रही है। सिनेटर डा नरेश कुमार ने कहा कि शैलेन्द्र कुमार सकारात्मक उर्जा से भरपूर पदाधिकारी थे।

 शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि उन्हें विश्वविद्यालय परिवार और विशेषकर कुलपति एवं प्रति कुलपति से जो प्यार एवं सम्मान मिला हैवह अविस्मरणीय है। वे हमेशा विश्वविद्यालय के हित में कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर सभी ने एकमत से आगे भी सेवानिवृत्त के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित करने की परंपरा जारी रखने की जरूरत बताई।

इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल नीरज कुमारडीआर एकेडमिक डा एमआई रहमानपीआरओ डा सुधांशु शेखरएनएसएस समन्वय डा अशोक कुमार सिंहविकास पदाधिकारी डा ललन प्रसाद अद्रीबीएओ डा एसके पोद्दारखेल सचिव डा अबुल फजलउप सचिव डा शंकर कुमार मिश्रडा संजय कुमार मिश्रडा सीताराम शर्माडा अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School