दरभंगा/बिहार : काँग्रेस द्वारा आगामी तीन फ़रवरी को पटना में होने वाली जन आकांक्षा रैली की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। बृहस्पतिवार को ज़िला कांग्रेस कार्यालय मे आयोजित प्रेस वार्ता मे ज़िला पर्यवेक्षक रामकलेवर सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डां.मदन मोहन झा का गृह ज़िला दरभंगा होने से पुरे मिथिलांचल के लोग काफी उत्साहित हैं और इस रैली मे सिर्फ दरभंगा ज़िला से लगभग दस से पंद्रह हजार लोग दो फ़रवरी को ही पटना रवाना हो जायेंगे।
उन्होंने कहा कि 29 वर्ष बाद बिहार मे कांग्रेस की होने वाली जन आकांक्षा रैली एतिहासिक होने वाली है। सह पर्यवेक्षक श्री सत्य नारायण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने तीन राज्यों के विधान सभा चुनाव मे किसानों की कर्ज माफी को लेकर जो कहा था उनहोंने सरकार बनते ही तीन दिनों मे ही कर्ज माफ़ी की घोषणा कर दिया। इसलिए देश के लोगों का अब राहुल गांधी पर पुरा भरोसा जग गया है और 2019 मे राहुल जी को प्रधानमंत्री बनना तय है। जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि दो फ़रवरी को दो बजे सभी छोटी-बड़ी गाड़ी सोभन मे लगेगी वहीं से लोग रैली मे जायेंगे।
मौके पर ज़िला संयोजक अजय कुमार जालान, पं.राम नारायण झा, डां अब्दुलहादि सिद्दीकी, राम पुकार चौधरी, कमलकांत चौधरी बाबा, अलोक कुमार झा टिंकु, रेयाजअली खां, गणेश चौधरी, उदितनारायण चौधरी, अरविंदनाथ चौधरी, उषा चौधरी, दिनेश गन्ग्नानी, परमानंद झा, पंकज चौधरी, कन्हैया झा, मिथिलेश यादव, प्रभाकर चौधरी, दयानंद पासवान, नवीन कुमार झा, प्रो.खादिम हुसैन, महादेव चौधरी, डां.जमाल हसन, विभूति झा, रतिकांत झा, राहुल झा,ज़ीला मीडिया प्रभारी मो.असलम आदि नेता उपस्तिथ थे।