मधेपुरा : पटना जाने के क्रम में भाजपा महामंत्री की स्कॉर्पियो गाड़ी लूट फरार हुए शातिर लुटेरे

Sark International School
Spread the news

भाजपा महामंत्री की स्कॉर्पियो गाड़ी भाजपा अध्यक्ष और गाड़ी चालक थकान मिटाने को पी रहे थे चाय, देखतेही देखते स्कॉर्पियो लूट ले गए शातिर अपराधीहाजीपुर पटना मेन रोड पर जदुआ में हुई घटना, पार्टी के काम से उदाकिशुनगंज से पटना के निकले मंडल अध्यक्ष और चालक

प्रेमजीत कुशवाहा
 संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : भाजपा महामंत्री गोपाल कुमार मिश्रा की  स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार भाजपा मंडल अध्यक्ष के हाथों से पटना जाने के क्रम में नगर थाना क्षेत्र के हाजीपुर पटना मेन रोड पर जदुआ के पास टोल प्लाजा के नजदीक शातिर लुटेरों के द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है।

Sark International School

उदाकिशुनगं थाना क्षेत्र के उदाकिशुनगंज पंचायत वार्ड नंबर सात निवासी भाजपा के महामंत्री गोपाल कुमार मिश्रा की स्कॉर्पियो गाड़ी (नंबर BR 11 W 8251) सोमवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष सतनारायण पोद्दार को ड्राइवर आशीष कुमार झा के साथ पार्टी के कार्य से पटना भाजपा कार्यालय भेजा गया था। उदाकिशुनगंज से पटना जाने के क्रम में अपनी थकान मिटाने के लिए अध्यक्ष  और चालक चाय पीने एक दुकान गाडी रोक कर चाय पीने लगे। अभी उसने चाय भी नहीं पी थी कि देखा कि चार से पांच लोग गाड़ी में चढ रहे हैं। जब वह कुछ हरकत करते तब तक नजर के सामने ही शातिर लुटेरे स्कॉर्पियो गाड़ी ले  लेकर फरार हो गए । हालांकि गाड़ी चालक ने चाय फेंक कर शोर मचाते भाग रहे गाड़ी के पीछे दौड़ भी लगाई पर शातिर लूटेरा पलक झपकते ही गाड़ी लेकर फरार हो गए।

बताया गया कि गाड़ी लूटेरा चार पाँच की संख्या में हथियार से लैस था। इस मामले में उदाकिशुनगंज निवासी गाड़ी चालक आशीष कुमार झा के बयान पर नगर थाना क्षेत्र जदुआ हाजीपुर में मामला दर्ज करवाया गया है। नगर थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया है कि गाड़ी लूटने का आवेदन चालक के द्वारा दिया गया है, मामला दर्ज कर पुलिस अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई है। जल्द ही अपराधी पकड़ में आ जाएगा और गाड़ी की भी बरामद कर ली जाएगी। इधर गाड़ी मालिक भाजपा महामंत्री गोपाल कुमार मिश्रा ने गाड़ी चालक पर भी शंका जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि हमें गाड़ी चालक पर शक है कि कहीं अपराधियों से सांठगांठ कर मेरी गाड़ी ना उड़ाया हो।


Spread the news
Sark International School