मधेपुरा : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में लगातार गाड़ी चोरी की घटना से बाइक चालकों में हड़कंप

Sark International School
Spread the news

मंगलवार की रात बरामदे से एल आई सी एजेंट का मोटरसाइकिल चोरी

सोमवार के दिन में चंद्रकांता कॉलेज परिसर से बरहरा कोठी निवासी का मोटरसाइकिल चोरी

प्रेमजीत कुशवाहा
 संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। मंगलवार की रात रामपुर खोड़ाओ वार्ड नंबर 12 शरद चंद्र पिता गजेंद्र प्रसाद एल आई सी एजेंट के घर के बरामदे से काली और लाल कलर की पैशन प्रो बीआर 43 सी 7476 नंबर की मोटरसाइकिल चोरी हो गई, हर दिन की तरह काम से आने के बाद रात्रि करीब 10:00 बजे गाड़ी को अपने बरामदे पर हैंडल लॉक कर रखा था। सुबह 6:00 बजे जब उठता है तो देखता है गाड़ी घर में नहीं है, काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि मकई खेत में गाड़ी के टायर के निशान दक्षिण दिशा की ओर बगीचा होते हुए सड़क की तरफ लेकर गया है। इसकी सूचना तत्काल उदाकिशुनगंज थाना अध्यक्ष को दिया गया और प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

वहीं सोमवार को बरहरा कोठी थाना क्षेत्र के अर्बन्ना निवासी सिजेंदर पासवान और विनोद ऋषि देव चंद्रकांता कॉलेज उदाकिशुनगंज में एडमिट कार्ड के लिए आया हुआ था। गाड़ी कॉलेज परिसर में लगाकर एडमिट कार्ड लेने गया और इधर गाड़ी चोरी हो गई। उसकी भी सूचना थाना अध्यक्ष को दी गई और प्रार्थीमिकी में कि दर्ज कराया गया।

बहरहाल उदाकिशुनगंज में हो रही लगातार गाड़ी की चोरी से बाइक चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। इस दिशा में प्रशासन कोई ठोस पहल नहीं कर रही है जिससे यहां के बाइक चालक आक्रोशित हैं।


Spread the news
Sark International School