वरिष्ठ पत्रकार सह “द रिपब्लिकन टाइम्स” के स्थानीय संपादक, अनूप नारायण सिंह को मिला समाजिक योद्धा सम्मान 2019

Sark International School
Spread the news

टीआरटी डेस्क

गंगा बचाओ अभियान के प्रणेता व समाजसेवी विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा के नेतृत्व में बिहार की राजधानी पटना के बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सह “द रिपब्लिकन टाइम्स” के स्थानीय संपादक, अनूप नारायण सिंह को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए समाजिक योद्धा सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान पीएमसीएच के अधीक्षक राजीव रंजन प्रसाद पटना की मेयर सीता साहू, गंगा मुक्ति अभियान के प्रणेता विकास चंद गुडूबाबा, वेद और कुराण के ज्ञाता डा.गुरू एम रहमान ने। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 25 विभूतियों को समाजिक योद्धा सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया।

मूल रूप से छपरा जिले के मशरख प्रखंड के अरना गांव निवासी अनूप फिलहाल भोजपुरी के नंबर वन चैनल बिग गंगा के बिहार रिसर्च टीम में हैं। चैनल के कार्यक्रम भोजपुरिया टनाटन में बतौर फिल्म समीक्षक भी इनकी एक सशक्त पहचान टेलीविजन दर्शकों के सामने बनी है। हिंदी दैनिक आज से वर्ष 2000 में अपने पत्रकारिता कैरियर की शुरुआत करने वाले अनूप दैनिक जागरण, ई टी वी बिहार व समकालिन तापमान, बिहारी खबर में अपनी सेवा दे चुके हैं। खोजी पत्रकारिता को एक नया आयाम देने वाले इस युवा पत्रकार ने बिहार को ही अपनी कर्म भूमि बनाया है। सारण हेल्प लाइन के माध्यम से वे सारण प्रमंडल के ग्रामीण इलाको में बिना किसी सरकारी सहायता के स्वास्थ्य और शिक्षा के उठान के लिए भी काम कर रहे है।


Spread the news
Sark International School