शर्मनाक : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का नया कारनामा- समिति के वेबसाइट से जारी हो रहा है नालंदा खुला विश्वविद्यालय का प्रमाण पत्र, मामला डीएलएड से जुड़ा
बिहार : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कारनामों की बदौलत बिहार में हड़कंप मचा हुआ है । कभी पेपर लीक तो कभी उत्तर पुस्तिका गायब ,कभी टापर घोटाला तो कभी अन्य कारणों से हमेशा विवादों में रहने वाली उक्त परीक्षा समिति एक बार फिर कटघरे में है। ताजा मामला शिक्षक प्रशिक्षण से जुड़ा है । हाल ही में जारी दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण डीएलएड के जारी परिणाम ने समिति की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है । समिति ने परिणाम देखने के लिए जो लिंक जारी किया है, उस पर जो मार्कशीट शाॅ कर रहा उस पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बदले नालंदा खुला विश्वविद्यालय दिख रहा है । इससे माफियाओं द्वारा परीक्षा परिणाम को प्रभावित करने की आशंका उत्पन्न हो गई है । लिहाजा शिक्षकों में हड़कंप व्याप्त है ।
सनद रहे कि बिहार सरकार ने अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को सौंपा था। समिति डायट और पीटीसी के माध्यम से अप्रशिक्षित शिक्षकों को कई सत्रों में नामांकित किया । जिसमें सत्र 2016 -18 का परीक्षाफल विगत 19 जनवरी 2019 को घोषित किया । दस दिनों तक तो सबकुछ सामान्य रहा। शिक्षक समिति द्वारा जारी लिंक से अपना अपना मार्कशीट डाउनलोड कर रहे थे जिसपर समिति का नाम व लोगो अंकित था , लेकिन आज मंगलवार 29 जनवरी को समिति द्वारा जारी लिंक से जब शिक्षकों ने मार्कशीट डाउनलोड किया तो मार्कशीट पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बदले नालंदा खुला विश्वविद्यालय का नाम और लोगो लिखा आ रहा है । लिहाजा बिहार के शिक्षकों में हड़कंप व्याप्त है।
उक्त बाबत नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष भालचंद्र मंडल ने बताया कि समिति के इस कारनामे से शिक्षकों में हाहाकार और आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने यह भी कहा कि यह फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले शिक्षा माफियाओं की हरकत हो सकती है । हो सकता है माफियाओं ने समिति की वेबसाइट हैक कर लिया हो । श्री मंडल ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कर वेबसाइट में फौरन सुधार की मांग किया है।
बहरहाल हकीकत जो हो , लेकिन पूरे मामले से यह साफ हो गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने पर तूला है । समिति के इस कारनामे से बिहार एक बार फिर शर्मसार है।