समस्तीपुर/बिहार : संविधान, एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण में छेड़छाड़ कर 200 पाँइंट रोस्टर को तोड़कर 13 पाँइंट रोस्टर किए जाने से आक्रोशित आइसा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बीआरबी काँलेज से नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए जुलूस निकाला जो आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर बीआरबी काँलेज के मुख्य द्वारा पहुँचकर सभा में बदल गया।
सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि राज्य की नीतीश सरकार, केंद्र की मोदी सरकार के नक्शेकदम पर चल रही है। शिक्षा, रोजगार में भारी गिरावट है। देश की जनता सरकार के खिलाफ है। सरकार के गिने-चुने दिन बचे हुए हैं। सरकार को आभास हो गया है कि दूबारा सत्ता में नहीं आ रही है। ऐसी स्थिति में लोगों को गुमराह करने के लिए सरकार सौध के ऐजेंडे को लागू कर रही है। वक्ताओं ने इसके खिलाफ छात्र संगठनों को आगे आने की अपील की गई।
अध्यक्षता छात्रसंघ महासचिव लोकेश राज ने की तथा संचालन विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अभिषेक प्रसाद यादव ने किया।
मनीष कुमार, रवि कुमार, गुलशन कुमार, संतोष कुमार, प्रकाश कुमार, शशिरंजन कुमार, युगल कुमार, सीताराम पंडित, रवीन कुमार, आकाश कुमार, राजकिशोर साह, अमन कुमार, प्रेम कुमार, सोनू यदुवंशी, चंदन कुमार आदि ने शिक्षा-रोजगार विरोधी सरकार को 2019 के लोकसभा चुनाव में गद्दी से उतार फेंकने का अह्वान उपस्थित छात्रों से किया।