मधेपुरा : सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शकील अहमद सिद्धकी ने की।बैठक के बाद संघ द्वारा आठ सूत्री मांगों को लेकर एक फरवरी से आयोजित सात दिवसीय हड़ताल को लेकर डीएम व अन्य पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।
मौके पर शकील अहमद सिद्धकी ने बताया कि सरकार द्वारा एंबुलेंस चालकों के साथ शोषण किया जा रहा है।14 माह से लगातार12 घंटे काम करवाया जा रहा है. जबकि मात्र आठ घंटे का ही भुगतान किया जा रहा है।वही किसी कर्मियों को अभी तो कोई नियुक्ति पत्र या वेतन वृद्धि के रूप में वेतन पर्ची नहीं दिया गया है।उन्होंने बताया कि प्रशासन की कमी का खामियाजा हम एंबुलेंस चालकों को भुगतना पड़ रहा है।वाहन में कोई कमी रहने पर चालको के वेतन से कटौती कर ली जाती है।उन्होंने बताया कि कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश से वंचित रखा गया है।वहीं उन्होंने कहा कि सात दिवसीय हड़ताल के बाद भी अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम आठ से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।