मुजफ्फरपुर/बिहार : आगामी लोकसभा निर्वाचन2019 से संबंधित गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय और नोडल पदाधिकारी के साथ सोमवार को जिलाधिकारी मो० सोहैल ने एक समीक्षात्मक बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कोषांगों की अब तक हुई बैठक एवं अग्रेतर कार्रवाइयों के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि अब आगामी चुनाव में समय कम रह गया है, इसलिये निर्वाचन की कार्यो को प्राथमिकता देते हुए अपने दायित्वों का निर्वाहन गंभीरता पूर्वक करें। उन्होंने सभी वरीय प्रभारी को निर्देश दिया कि अपने कोषांगों से संबंधित कार्य योजना की तैयारी और उसके क्रियान्वयन में और तेजी लाएं।
बैठक में कार्मिक कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि कर्मियों का डेटा बेस तैयार किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऑपरेटर की संख्या बढ़ाकर कार्य मे तेजी लाये। बैठक में सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश फ़िया गया । वहीँ पेय जल, बैठने हेतु कुर्सी एवं बेंच बिजली, शौचालय, रैम्प इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिया गया। साथ ही वाहन कोषांग, प्रशिक्षण, स्वीप, सामग्री, ई वी एम/वी वी पैट, मीडिया, एम सी एम सी, व्यय कोषांग, ब्रजगृह सहित सभी 21 कोषांगों की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्वीप के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम चलाने सुनिश्चित करें और पी डब्ल्यू डी वोटरों को मतदान केंद्र तक लाने और वापस ले जाने की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में ए डी एम, आपदा सहित, उप निर्वाचन पदाधिकारी और सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।