दरभंगा : 20 जनवरी से नाबालिग बच्चा लापता, परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल

Spread the news

मनीगाछी से पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : बाजितपुर सहायक थाना क्षेत्र के बाजितपुर गाँव निवासी मो० चाँद खान का पुत्र मो० शादाब खान (12) वर्ष लड़का लापता है।

उनके माता-पिता ने बताया कि 20 जनवरी को घर से किसी काम के लिए बजार निकला और फिर वापस नही आया। हमलोगो ने पुरी रात इन्तजार किया जब काफी समय तक घर वापस नही आया तो आसपड़ोस, रिश्तेदार के यहाँ छानबीन की लेकिन कही से कुछ भी पता नही चल पाया है।आज एक सप्ताह हो चुका है कही से भी किसी तरह से कोई जानकारी नही मिली है। इसके परिजनो को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इनके माता-पिता ने आग्रह किया है कि ये बच्चा कही भी नजर आये तो 8228013260 सूचना दे सकते है।


Spread the news