नालंदा : राजगीर के नवनिर्मित मकान से विदेशी शराब का मिला जखीरा, लेकिन कारोबारी फरार

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिले में दो जगहों पर शराब जब्त करने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। दोनों जगहों पर भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया गया। राजगीर थाना क्षेत्र के वीरायतन के समीप मार्क्सवादी-करियानंद नगर में नवनिर्मित मकान से पुलिस ने 275 कार्टून रॉयल स्टेज की शराब को बरामद किया । गुप्त सूचना के आधार पर  की गई इस छापामारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग के एस आई अरुण कुमार बिंद, थाना इंचार्ज पिंकी कुमारी ने की । इस अवसर पर राजगीर थाना के एएसआई जय किशन कुमार पुलिस बल के साथ छापामारी में शामिल थे।

बताया जाता है कि नवनिर्मित मकान में शराब के गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था और यहीं से शराब को सप्लाई किया जाता था। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि नालंदा में शराब के कारोबारी अपने कारोबार को धड़ल्ले से चला रहे हैं । जबकि जिला पुलिस आरक्षी अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने शराब के कारोबारियों और शराबियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रही है ।   गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी और बड़े पैमाने पर शराब जप्त करने में पुलिस को सफलता मिली, कुल 275 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया गया। मगर छापामारी का भनक लगते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहे।

दूसरी तरफ गिरियक थाना क्षेत्र के राईतर पेट्रोल पंप के समीप एक गाड़ी पर छापामारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई। इस छापामारी में 115 पेटी यानी कुल 204 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया और गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। इस छापेमारी का नेतृत्व गिरियक थाना अध्यक्ष राजीव रंजन कर रहे थे ।
गुप्त सूचना मिली थी की राईतर पेट्रोल पंप के पास एक गाड़ी खड़ी है जिसमें भारी मात्रा में शराब है छापामारी के दौरान कारोबारी भागने में सफल रहे। इस तरह नालंदा जिला में राजगीर थाना क्षेत्र और गिरियक थाना क्षेत्र में शराब का बड़ा भंडार पर छापामारी कर शराब पकड़ने में पुलिस सफल रही । लेकिन कारोबारी की गिरफ्तारी से पहले ही फरार हो गए पुलिस इन सभी घटनाओं की जांच कर कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।


Spread the news
Sark International School