नालंदा में 70 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, मुख्य कार्यक्रम सोगरा हाई स्कूल के मैदान में हुआ आयोजित

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा /बिहार : जिले के सोगरा उच्च विद्यालय मैदान में धूमधाम से मनाया गया 70 वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर नालंदा का विकास का संदेश झांकियों के द्वारा दिखाया गया जिला प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार ने झंडा तोलन किया । इस अवसर पर रंगारंग झांकियां भी निकाली गई और झांकियों के माध्यम से शराबबंदी और विकसित बिहार का दृश्य देखने को मिला इस अवसर पर जवानों ने परेड की और सलामी दी। दो स्वतंत्रता सेनानियों और प्रतिभान बच्चों को मंत्री ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों वा छात्र-छात्राओं के परेड का भी जिला प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण किया। झंडा तोलन करने के बाद मंत्री शैलेश कुमार ने सरकार की उपलब्धियों, कल्याणकारी योजनाओं और विकास की योजनाओं की विशेष जानकारी दी ।सरकार के द्वारा सात निश्चय योजना से जनता को मिल रहे लाभ की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का पूरी तरह लाभ उठाना चाहिए। हर घर को नल का जल ,पक्की गली ,नाली, शौचालय की भी उन्होंने सात निश्चय योजना के तहत चर्चा की। उन्होंने कहा नालंदा जिला लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है हमारी यही गति नियंत्रण बनी रहे। इसके लिए जरूरी है कि हमारे समाज में शांति एवं भाईचारा का माहौल रहे जिला के कई विभागों के द्वारा झांकी निकाली गई।

इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एस एम पुलिस आरक्षी अधीक्षक सुधीर कुमार पुरीका डीडीसी राकेश कुमार नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल जिला परिषद अध्यकक्षा कुमारी मिरा सिंह सदर एसडीओ जनार्दन अग्रवाल के अलावे बिहारशरीफ नगर निगम के मेयर,उप मेयर भी मौजूद थी ।जिले में सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय में 70 वां गणतंत्र दिवस की दिनभर धूम रही। जिले के मदरसों में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शहर के मदरसा जमा उतुल सरफ खानकाह में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। झंडा तोलन करते हुए मदरसा के सेक्रेटरी शाहिद फ़िरदौसी ने कहा कि 70 वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मैं जिले, राज्यऔर देश के तमाम नागरिकों को शुभकामनाएं देत हूं। इस अवसर पर कहा कि शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है । शिक्षा के बिना कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता है। बिहार शरीफ के जाने-माने समाजसेवी व जदयू के नेता तसव्वर हसन उर्फ़ बम्मी ने कटरा मोड़ और मालती में झंडा तोलन कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा आज समय है देश की जनता को हर समय सेवा करने का संकल्प लेने का। इस देश में अशिक्षा को उखाड़ फेंकने का। इसलिए आए हम लोग कदम से कदम मिलकर देश की सेवा करें और अशिक्षा को उखाड़ फेंक इस तरह दिनभर शहरों में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम चलता रहा।


Spread the news
Sark International School