मधेपुरा : चिट फंड कॉम्पनी, कर्मचारी की सरेआम लोगों ने की घण्टों पिटाई, मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाई जान

Sark International School
Spread the news

प्रेमजीत कुशवाहा
 संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : मुख्यालय क्षेत्र डोहटबारी गांव में सोमवार को चिटफंड कंपनी के कर्मचारी ने कई लोगों को लोन के नाम पर चूना लगा दिया लोगों को शक तब हुआ जब कुछ जानकारों ने उनसे पूछा कि आप लोन किस प्रकार से दे रहे हैं, पूछे जाने पर आनाकानी करते हुए उसने कहा कि एक बैंक है, जिसमें राशि जमा करने के एक साल बाद 45 हज़ार दिया जाता है। बैंक का नाम उत्कर्ष स्माॅल फाइनैंस बैंक लिमिटेड बताया गया। जिसमें 3 हज़ार से 4 हज़ार की राशि जमा करने पर एक वर्ष के बाद 45 हज़ार रुपये दी जाती है।

बैंक के कर्मचारी ने अपना नाम राहुल कुमार चौसा निवासी बताया। डोहटबारी से किसी तरह बैंक कर्मचारी बच कर भाग निकला। सरयुग चौक के समीप कुछ लोगों ने कर्मचारी को घेर लिया। लगभग दो सौ लोगों ने मिलकर कर्म चारी की धुनाई शुरू कर दी। लगभग आधे घण्टे तक कर्मचारी को पीटा गया। आक्रोशित लोगों ने बताया कि अनुमण्डल के विभिन्न क्षेत्रों से दस हज़ार बीस हज़ार रुपये लेकर लोगों को लोन का लालच दिया करता था । लगभग कई लाखों की वसूली की गई है। आक्रोशित लोगों ने जमकर लात-घूसों से राहुल कुमार नाम के व्यक्ति की धुनाई शुरू कर दी। आधे घण्टे के पश्चात पुलिस को सूचना मिलते ही दल बल के साथ पुलिस पहुँची और कर्मचारी को कब्जे में लिया। लोग इतने आक्रोशित थे कि किसी की नहीं सुन रहे थे। लोगों ने बताया कि कर्मचारी अपना निवास स्थान कभी बांका तो कभी भगालपुर बोलता था। सही रूप से अपना ठिकाना नही बता रहा था। बैंक से लोन देने के नाम पर अलग अलग तरीके से रुपया ऐंठता था।

बरहाल कर्मचारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।पूछताछ जारी है।


Spread the news
Sark International School
Sark International School