मुजफ्फरपुर : जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दे केंद्र सरकार-रामनरेश मालाकार

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : मुजफ्फरपुर आम आदमी पार्टी कार्यालय में 24 जनवरी 2019 को पटना के रविंद्र भवन में आयोजित “जन नायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह”की तैयारी में बिहार भ्रमण कर लौटने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश मालाकार ने बताया कि जयंती समारोह पूरे बिहार से पांच हजार पार्टी के कार्यकर्ता भाग लेंगे, आज तक सभी राजनीतिक पार्टियों ने कर्पूरी ठाकुर जी का नाम लेकर अपनी रोटी सेकने का काम किया है किसी ने आज तक उनके सपनों का भारत बनाने का काम नहीं किया उनके नाम का सिर्फ राजनीतिक इस्तेमाल किया। आज तक उन को भारत रत्न तक भी नहीं दिला पाई। आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दे।

जयंती समारोह मे मुख्य अतिथि के तौर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता-सह-राजसभा सांसद बिहार प्रभारी संजय सिंह रहेंगे, प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी शत्रुघ्न साहू सहित पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं केंद्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

प्रेस को संबोधित करते हुए श्री मालाकार ने कहा कि आने वाले समय में अति पिछड़ा समाज पार्टी को मजबूती प्रदान करने में अपनी चट्टानी एकता का परिचय देगा।

प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश प्रवक्ता दीपक राज सैनी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन सचिव मोहम्मद शमी आलम, जोनल अध्यक्ष आनंद पटेल, युवा महासचिव मोहम्मद काशिफ, नगर अध्यक्ष रवि कुमार, श्रमिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

संवाददाता सम्मेलन में सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार अनल मोहम्मद अली जौहर सिद्धकी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


Spread the news
Sark International School