दरभंगा/बिहार : केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ और खासकर शिक्षा रोजगार को लेकर यंग इंडिया अधिकार मार्च का आयोजन आगामी 7 फरवरी को दिल्ली में 50 से अधिक छात्र युवा संगठनों द्वारा किया जा रहा है। इसको लेकर माले कार्यालय में यंग इंडिया कोर्डिनेशन कमिटी के नेताओं द्वारा केन्द्र सरकार पर जमकर हमला किया गया।
वहीं इस अवसर पर 22 जनवरी को कमिटी के आह्वान पर छात्र युवा सड़क पर उतरेंगे। साथ ही जुमला नहीं जबाव दो, पांच सालों का हिसाब दो पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। नेताओं ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव से पूर्व सरकार को पता है कि महंगाई, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर उनके पास जबाव नहीं है। इसलिए उनकी पूरी कोशिश है कि अगले चुनाव को पूरी तरह साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण पर लड़ा जाय।
पत्रकार सम्मेलन में आइसा के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, इनौस जिला सचिव गजेन्द्र नारायण शर्मा, आइसा जिलाध्यक्ष प्रिन्स राज, इनौस जिलाध्यक्ष केशरी कुमार यादव के अलावा विशाल गिरी, मयंक कुमार यादव, रंजीत राम, राजीव गिरी, अफजल अली, मो. तालिब आदि उपस्थित थे।