छातापुर/सुपौल/बिहार : सोमवार का दिन छातापुर प्रखंडवासियों के बेहद मनहूस दिन साबित हुआ, एक तरफ दिन में छातापुर प्रखंड अंतर्गत भीमपुर थाना से 500 मीटर पूरब एनएच 57 के सुरसर नदी के समीप कार और बाइक के टक्कर में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई । वहीँ दूसरी तरफ महज 6 घंटे के अन्दर दूसरीसड़क दुर्घटना में एक 34 वर्षीय युवक की भी मौत मौके पर हो गई।
मिली जानकारी अनुसार छातापुर प्रखंड अंतर्गत बलुआ थाना क्षेत्र के 50 आरडी नहर के समीप पूर्वी मेन केनाल पर सोमवार देर शाम को बाइक दुर्घटना में 34 वर्षीय बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। बतया जाता है कि बलुआ वार्ड एक निवासी लक्ष्मण सिंह के 34 वर्षीय पुत्र ललित कुमार सिंह अपने दोस्त संजय कुमार सिंह के साथ अपने बाइक से 50 आरडी नहर पर लगे पुसी पूर्णिमा का मेला देखने जा रहा था। जबकि दूसरी तरफ से निर्मली पंचायत के प्रभा वार्ड नंबर 7 निवासी सदानंद पासवान के पुत्र लालो पासवान एक महिला के साथ हीरो एचएफ डीलक्स बाइक BR50 K 0102 से आ रहा था।
उसी दौरान दोनों बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक सवार ललित सिंह की मौत मौके पर हो गई। जबकि उसका दोस्त बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं दूसरे बाइक पर सवार भी जख्मी हो गया। आनन फानन में जख्मी बाइक सवार को स्थानीय लोगों ने बीरपुर पीएचसी भेजा। जहां घायल बाइक सवार का उपचार किया जा रहा है।
इधर मृतक की घर सूचना मिलते ही परिजन सहित गाँव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। वहीं दूसरी ओर मृतक की दो मासूम बेटी और दो पुत्र के माथे पर से उसके पिता का साया उठ गया। मृतक अपने घर में पत्नी और बच्चों का जीने का एक मात्र सहारा था। घटना से आहत पत्नी और बच्चों का रो रो कर हाल बेहाल है।
इस बाबत बलुआ थानाध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि शाम को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत ही गई। फिलहाल दोनों बाइक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम में भेजा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को उसके परिजन को सुपुर्द कर दिया जाएगा।