सुपौल : फारबिसगंज -सहरसा अमान परिवर्तन कार्य मे शिथिलता को लेकर राघोपुर स्टेशन पर एक दिवसीय धरना

Sark International School
Spread the news

सिकंदर आलम
उप संपादक

सुपौल/बिहार : फारबिसगंज- सहरसा रेल लाईन आमान परिवर्तन में हो रही देरी के खिलाफ नागरिक संघर्ष समिति ने  रविवार को राघोपुर रेलवे स्टेशन परिसर में एक दिवसीय धरना देकर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौपा।

अध्यक्ष शाहजहां शाद के नेतृत्व में धरना देते हुए वक्ताओ ने कहा कि विगत 2008 से कुसहा त्रासदी बाढ़ के बाद के समय से सहरसा फारबिसगंज रेलवे लाइन अवरुद्ध है, वर्ष 2012 में मेगा ब्लॉक लेकर इस लाईन पर अमान पटिवर्तन का काम का आश्वासन मिला लेकिन 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस रेल लाइन पर 20 प्रतिशत भी कार्य नही हुआ है।  जबकि मेगा ब्लॉक होने के मात्र 6 महीने में कार्य को पूर्ण कर लिए जाने का नियम है।   रेल विभाग की शिथिलता कोसी- सीमांचल के साथ सौतेला व्यवहार करने जैसा है।

 आज हम लोग धरना प्रदर्शन के लिए रवाना हो रहे हैं इस पर भी अगर रेलवे प्रशासन नहीं जागा तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करते हुए सड़क से सदन तक लगातार आंदोलन जारी रखेंगे, साथ ही उन्होंने क्षेत्र के राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों से समाज हित में आगे आकर आंदोलन में साथ देने की बात कही।

धरना को सफ़ल बनाने रमेश सिंह, पवन मिश्रा, अभिषेक सिंह, राशिद जुनैद, पूनम पांडिया, गुड्डू अली, ओम प्रकाश भारती, मुखिया प्रवीण कुमार, राहिल खान, गालिब आजाद, धीरज पासवान, गयास नोमानी, नासिर अंसारी, शाहिद आलम, मो तबरेज , मो खुर्शीद, वसीम अकरम,  प्रवीण कुमार मुखिया,संजय प्रभाकर, यश भारती, बाबुल रहमानी आदि शामिल थे। इस अवसर पर अध्यक्ष शाहजहाँ शाद ने  रघोपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन का ज्ञापन सौपा।


Spread the news
Sark International School