छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभागार में रविवार को विधानसभा स्तरीय वीवीपेट मशीन प्रशिक्षण सह मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
बीडीओ अजीत कुमार सिंह की निगरानी में आयोजित प्रशिक्षण सह कार्यशाला में एडीएम सुपौल अखिलेश कुमार झा, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी, बीरपुर एसडीएम सुभाष कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे । जहाँ छातापुर व बसंतपुर प्रखंड तथा बीरपुर नगर पंचायत के सभी बीएलओ की मौजूदगी देखी गई । प्रशिक्षण सह कार्यशाला में खासकर आगामी आम चुनाव 2019 की तैयारी को लेकर निर्देशों और सुझावों का दौर चलता रहा ।
जिसमें मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदाताओं को वीवीपेट के बारे जागरूक करने के उदेश्य पर बल दिया गया । अधिकारियों ने कहा कि पिछले आम चुनाव 2014 में महिला मतदाताओं का मत प्रतिशत 69 प्रतिशत था। वहीं पुरूष का मात्र 53 प्रतिशत ही मतदान हुआ था । जिस औसत को बढ़ाने की जरूरत है । इस संदर्भ में डीएम के नेतृत्व में रणनीति तैयार की गई है । बीएलओ चाहे तो महिलाओं का शतप्रतिशत मतदान हो सकता है । अधिकारियों ने कहा कि ईवीएम मशीन से मतदान पर कोई संशय नहीं है। इवीएम के बारे कुछ राजनीतिक दलों के द्वारा कई भ्रांतियाँ फैलाई जा रही थी । निर्वाचन आयोग द्वारा इसबार के चुनाव में ईवीएम के साथ एक वीवीपेट मशीन भी दिया गया है । जिसके जरिये मतदान के बाद मतदाता तुरंत ही पर्ची प्राप्त कर अपने मतदान का सत्यापन कर सकते हैं कि उनका मत किस चुनाव चिन्ह पर गिरा ।
बीएलओ को निर्देश दिया गया कि आगामी 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस पर संबंधित बुथों पर जागरूकता के लिए प्रभात फेरी, साईकिल रैली सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को ईवीएम की विश्वसनीयता और वीवीपेट मशीन की महत्ता के संदर्भ जानकारी दें । वहीं स्कूल में भी छात्रों के माध्यम से अभिभावक तक मतदान की महत्ता की जानकारी पहूंचा सकते हैं । बीएलओ खुदको यूनिक समझें और लोकतंत्र के वजूद को बनाये रखने के लिए मतदान व मतदाता सुचि कार्य के प्रति समर्पित भाव से कार्य करते रहें ।
मौके पर छातापुर सीओ सुमीत कुमार सिंह, बीईओ लल्लू पासवान, सहयाक करीमउद्दीन अंसारी,रमेश कुमार सिंह,अफरोज आलम, प्रदीप कुमार, हरेंद्र कर्ण भी मौजूद थे ।