समस्तीपुर :   43 लाख रूपये गबन करने की मंशा का माले ने किया भंडाफोड

Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ये हालत और जगहों की भी, शुरू होगा आंदोलन- बासुदेव राय
 अधिकारियों से माले प्रतिनिधमंडल मिलेगा 21 जनवरी को
 गतिरोध समाप्त नहीं तो बीडीओ का धेराव 28 जनवरी को
 विधायक शाहीन के फंड से सड़क, उनसे हस्तक्षेप की मांग की गई
ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : ग्रामीण-टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत विधायक शाहीन के फंड से मोतीपुर निवासी फौजी दिनेश राय के घर से वार्ड-13 तक 47 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क की योजना लूटने के ख्याल से श्मशान मोतीपुर से चकमोतीपुर तक सड़क निर्माण शुरू किए जाने के मामले में जारी गतिरोध पर विचार-विमर्श के लिए आज मोतीपुर वार्ड-10 में  भाकपा माले एवं ग्रामीणों की संयुक्त बैठक की गई।

बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त डाकबाबू महेंद्र शर्मा ने की तथा संचालन भाकपा माले के बासुदेव राय ने की।

इस दौरान राजकुमार राय (भाजपा), कपिल राय (राजद), ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, संजय शर्मा, रवींद्र प्रसाद सिंह, रामनाथ सिंह, योगेंद्र सिंह, जवाहर सिंह (रालोसपा) ललिता देवी ( वार्ड सदस्य) साजन देवी, सुनीता देवी, आशा देवी, शंभु शर्मा, कुशेश्वर शर्मा, विन्देश्वर सिंह आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

जारी गतिरोध की समाप्ति के लिए 21 जनवरी को अधिकारियों से  मिलकर मामले से अवगत कराकर जल्द हल निकालने की मांग की जाएगी। हल नहीं निकालने पर 28 जनवरी को बीडीओ का घेराव करने की घोषणा की गई।
भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सड़क कहीं भी बने इसका विरोध नहीं है। यदि एक बार किसी सड़क को चयन कर लिया जाता है तो उस सड़क पर फिर 6-7 साल बाद ही पुनः सड़क बनती है। इस सड़क से  यहाँ ग्रामीणों को बरसों तक सड़क निर्माण का इंतजार करना होगा। अध्यक्ष एवं संचालनकर्ता ने कहा कि 47 लाख रूपये बंदरबांट करने के उद्देश्य से ठेकेदार एवं जेई स्थानीय ग्रामीणों में फूट पैदा करने के उद्देश्य से क्षेत्रवाद के पेच में मामले को फंसाना चाहते हैं इसलिए निर्जन स्थान श्मशान से सड़क निर्माण शुरु काया गया है। अधिकारी जल्द मामले में हस्तक्षेप कर इसे सुलझाए अन्यथा भाकपा माले ग्रामीणों के सहयोग से आंदोलन तेज करने  को मजबूर होगी।


Spread the news