मोतिहारी : केसरिया प्रा0 स्वा0 केन्द्र की बिगडती हालत पर उठे सवाल, डा0 प्रमेश्वर ओझा को पूनःचिकित्सा पदाधिकारी बनाने की मांग

Sark International School
Spread the news

कुमार तेजस्वी
ब्यूरो,मोतिहारी

मोतिहारी/बिहार : जिले के केसरिया प्रखंड मुख्यालय में स्थापित प्राथ्मिक स्वास्थ्य केन्द्र की दिन बदिन बिगडती हालात को देख रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने चिकित्सा पदाधिकारी श्रवण पासवान के खिलाफ जिलाधिकारी रमण कुमार को लिखित आवेदन देकर प्राथ्मिक स्वास्थ्य केन्द्र को सुदृढ़ व व्यवस्थित करने व पूर्व कालीक प्रभारी चि0 पदा0 के पदस्थापन एंव पदभार ग्रहण की मांग की है।

उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि वर्तमान में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी श्रवण पासवान केसरिया से 55 किलोमीटर दूर मोतिहारी सदर अस्पताल के प्रभारी वि0 पदा0 हैं और केसरिया में महिना में मात्र आठ दिन हीं पैसा निकासी के कागज पर हस्ताक्षर करने के लिये आते हैं। जिसके कारण आयुष्माण भारत योजना का लाभ अब तक इस क्षेत्र कि जनता को नहीं मील पाया है। संस्थागत प्रसव की दवा एंव व्यवस्था के कमी के कारण दिन बदिन घट रहा है। सारी राष्ट्रिय योजना कागज में हो रहा है। वहीं रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि चिकित्सा पदाधिकारी के मुख्यालय में नहीं रहने के कारण सभी स्वा0 कर्मी भी गायब रहते हैं तथा चिकित्सा पदाधिकारी श्रवण पासवान के आते हीं सभी स्वास्थ्य कर्मी प्रा0 स्वा0 केन्द्र में उपस्थित हो जाते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि विगत 31 दिसंबर को सिविल सार्जन पूर्वी चम्पारण द्वारा डा0 शाहनवाज अहमद को स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया। लेकिन वे भी डा0.पासवान के दबाव एंव स्वंय घर भागने की प्रवृति के कारण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का प्रभार आज तक नहीं लिये।

वहीं रोगी कल्याण समिति के सदस्य रुपम मिश्रा, शबनम प्रवीण, ब्रजेन्द्र किशोर पाठक, बाबूनंनदप्रसाद शर्मा, एंव प्रभू प्रसाद ने संयुक्त रुप से लिखीत आवेदन देकर स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रभार दिलाकर प्रा0.स्वा0 केन्द्र कि बदतर स्थिति को सूधारने की अपिल की है। वहीं रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने इसकी शिकायत स्वा0 मंत्री बिहार पटना, प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना, एंव क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वा0 सेवाएं तिरहुत प्रमंडल मूजफ्फर पूर को भी आवेदन के द्वारा किया है।


Spread the news
Sark International School