मुजफ्फरपुर/बिहार : मुजफ्फरपुर में शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने जिले के औराई थाना क्षेत्र अन्तर्गत विष्णुपुर चौक पर हिंदी दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर के स्थानीय संवाददाता फिरोज अख्तर पर जानलेवा हमला कर दिया। अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में संवाददाता के पैर मे गोली लगी है। अपराधियों ने फायरिंग कर घायल करने के बाद संवाददाता का बाईक,पर्स एवं मोबाईल भी लूट लिया।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में पिस्टल लहराते भाग निकले। घायल संवाददाता की चिकित्सा औराई पीएचसी में की जा रही है। चिकित्सकों के मुताबिक घायल संवाददाता फिलहाल खतरे से बाहर हैं। प्रभात खबर संवाददाता के साथ घटित इस घटना को पत्रकार प्रेस परिषद् की प्रदेश इकाई ने गंभीरता से लिया है। प्रेस परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष मधुरेश प्रियदर्शी ने औराई के पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है। घटना के बाद जारी बयान में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सूबे में सुशासन का नहीं बल्कि कुशासन का राज चल रहा है। यहां अपराधी बेलगाम हो गये हैं। औराई की घटना पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रियदर्शी ने कहा कि जिस राज्य में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मिडिया के साथी सुरक्षित नहीं हैं, उस राज्य की जनता भला कैसे सुरक्षित रहेगी। पत्रकार प्रेस परिषद् ने आज की घटना को दुखद बतलाते हुए इस गोलीकांड में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने, घायल पत्रकार का समुचित इलाज सरकारी खर्चे पर कराने एवं पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।
इस घटना को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने मुजफ्फरपुर के एसएसपी मनोज कुमार से वार्ता की। एसएसपी ने प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि पत्रकार हमला कांड की मॉनेटरिंग वे खुद कर रहे हैं। एसएसपी ने प्रदेश अध्यक्ष को आश्वस्त किया है कि इस घटना में शामिल अपराधी बहुत जल्द सलाखों के अंदर होंगे। प्रदेश अध्यक्ष प्रियदर्शी ने स्पष्ट किया है कि एक सप्ताह के अंदर अगर इस मामले में न्याय नहीं मिला तो पत्रकार प्रेस परिषद् चूप नहीं बैठेगा।
इस संदर्भ मे इन्डियन जर्नलिस्ट ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष अंजुम शहाब, संरक्षक डाक्टर रिजवान अहमद ऐजाजी, मोहम्मद शहाबुद्दीन, इम्तियाज अहमद, मोहम्मद खालिक परवेज, अनिल कुमार राय, पत्रकार विनोद कुमार दुबे, मोहम्मद आसिफ अली, अरूण कुमार सिंह आदि ने धोर निन्दा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपने स्तर से मामले देखते हुए हमलावर को जल्द से जल्द गिरफ़्तारी और लुटी गई सामग्री बरामद कराने की मांग की है ।
उधर पत्रकार फिरोज अख्तर हमलाकांड की पत्रकार प्रेस परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेश कुमार, आनंद ठाकुर, प्रदेश महासचिव प्रकाश कुमार, प्रदेश सचिव समीर सरकार, शशिकांत सिंह, रामबालक ठाकुर, अशोक कुमार पांडेय एवं डीएन कुशवाहा ने समवेत स्वर में कड़ी निंदा करते हुए इस हमले को लोकतंत्र पर कुठाराघात करार दिया है।