सीतामढ़ी : नीतीश कुमार की सभा में रोटी छीनते नजर आए उनके सुरक्षा अधिकारी

Sark International School
Spread the news

महिलाओं के हाथ में रोटी लेकर हंगामा प्रारंभ करते ही सीएम की सुरक्षा में लगे अधिकारियों के पांव फूलने लगे 

एम. के. अख्तर
ब्यूरो, सीतामढ़ी

सीतामढ़ी/बिहार : सीतामढ़ी में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार की सभा में रोटी छीनते नजर आए उनकी सुरक्षा में लगे अधिकारी। इस लाइन को पढ़कर चौंक गए होंगे आप। चौंकिए मत ये हकीकत है लेकिन इसके पीछे की कहानी कुछ और है।

मालुम हो कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार गुरुवार को सीतामढ़ी के परमानंदपुर में 620 करोड़ की लागत से निर्मित पावर सब-ग्रिड का शिलान्यास करने पहुंचे थे। पावर सब-ग्रिड का शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री को एक सभा को भी संबोधित करना था। सभा स्थल पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा किए गए थे। 

सीएम नीतीश कुमार जैसे ही सभा स्थल पर पहुंचे की हंगामा प्रारंभ हो गया। महिलाओं के हाथों मे रोटी थी और वो रोटी हाथ में लेकर हंगामा कर रही थी।  अब आपको ये बताना लाजिमी है कि ये महिलाएं कौन थीं। तो आपको बता दूं कि ये महिलाएं रसोइया संघ की सदस्य थी जो अपनी मांगो के समर्थन में सीएम नीतीश कुमार से गुहार लगाने पहुंची थी। महिलाओं के हाथ में रोटी लेकर हंगामा प्रारंभ करते ही सीएम की सुरक्षा में लगे अधिकारियों के पांव फूलने लगे। फिर क्या थे सीएम की सुरक्षा में लगे अधिकारी और जिला प्रशासन द्वारा तैनात की गई महिला पुलिसकर्मी लगे महिलाओं की हाथ से रोटी छीनने लगी। इस दौरान काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। महिलाएं अपनी मांगों को लेकर हंगामा करती रही। काफी देर बाद जाकर मामला शांत हुआ।


Spread the news
Sark International School