दरभंगा : चन्दनपट्टी के मानू स्कूल में लगा शिक्षाविदों का जमावड़ा, बड़ी संख्या में शिक्षा प्रेमी हुए एकत्रित

Sark International School
Spread the news

इरशाद हुसैन की रिपोर्ट

हायाघाट/दरभंगा/बिहार : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दरभंगा ज़िला के चंदनपट्टी गाँव स्थित मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के सेटेलाइट कैम्पस मे अल-फातिमा एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा ‘ सक्सेस थ्रू पॉजिटिव एटीट्यूड’ विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार और रहमान 30 के संस्थापक ओबैदुर रहमान ने अपने विचारों से जिला के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में केवटी के विधायक फराज फातिमी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वसीम अहमद एवं हायाघाट बीडीओ राकेश कुमार ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन डॉ.फहीम अशरफ एवं डॉ. हाफिज मो. जहांगीर अकरम ने किया।

अपने स्वागत भाषण में मानू पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल डॉ.अब्दुल मुकसित खान ने तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए आनंद कुमार के संदर्भ में कहा कि शिक्षा व्यवसाय नही है बल्कि एक सेवा है जिसे आनंद कुमार ने अपने काम से साबित किया है। रहमान 30 के संस्थापक ओबैदुर रहमान ने आनंद कुमार के प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे सुपर 30 की तर्ज पर रहमान 30 की स्थापना करने के लिए आनंद ने अभिप्रेरित किया। विधायक डा.फराज फातिमी ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि आनंद कुमार दुनियां के विजनरी लोगों में से एक है। हम सभी को इनसे प्रेरणा लेकर जिन्दगी में बेहतर करने के लिए कठिन से कठिन परिश्रम करना चाहिए। बच्चों को संबोधित करते हुए आनंद कुमार ने कहा कि सफलता की पहली शर्त है कि आपके भीतर किसी चीज को सीखने की कितनी ललक हो। उन्होंने शिक्षा की ताकत को समझाते हुए बिल्कुल ही गरीब 480 बच्चों का उदाहरण दिया जो गरीबी में भी आईआईटी पास कर बेहतर जीवन जी रहे हैं।  धन्यवाद ज्ञापन मानू मॉडल स्कूल के प्राचार्य डॉ.मजहरुल हक राही ने किया।

मौके पर जावेद अनवर, बेबी कुमारी, प्रदीप कुमार, शमशाद रिजवी, शफायत अहमद, बख्तियार अहमद, जफर इकबाल जैदी, फखरुद्दीन अली अहमद, अशोक कुमार बैठा, गुफरान जीलानी, शमसुल रहमान, शाहिद अतहर, डॉ. अशरफ, आफताब सुलेमान एवं मानू मॉडल स्कूल, मानू पॉलीटेक्निक, मानू आईटीआई के सभी शिक्षक, दरभंगा के अनेक समाजसेवी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School