नालंदा : भीड़ ने चोर को पीट-पीटकर किया अधमरा, 2 की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : नालंदा में एक बार फिर मॉव लिन्चिंग की घटना इस्लामपुर में देखने को मिली। जहां भीड ने तीन चोरों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जिससे दो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से जख्मी होगा गया जिसका इलाज पटना में किया जा रहा है। वह भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हैं।

मिली जानकारी अनुसार इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बड्डी गांव में 3 चोर रात्रि के 1:00 बजे के करीब, गांव के सिद्धेश्वर प्रसाद के मकान में चोरी करने की नीयत से घुसे, लेकिन घरवालों के जग जाने के बाद तीनों चोरों को दबोच लिया गया । इस घटना की खबर गांव में फैलते ही लोग इकट्ठा हो गए और तीनों चोरों की जबरदस्त पिटाई शुरू कर दी। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही फौरन घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के भीड़ से चोरों को छुड़ाया और अपने कब्जे में लेकर गिरफ्तार कर लिया। भीड़ से अपने कब्जे में लेने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, उसके बाद इलाज हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया जहां इलाज के क्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 की जख्मी हालत की गंभीरता को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान एक और की मौत हो गई और एक अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

बिहार शरीफ में इलाज के दौरान मरने वाले व्यक्ति इस्लामपुर के ही निवासी अजय प्रसाद हैं। जबकि पटना में इलाज के दौरान मृतक व्यक्ति का नाम इस्लामपुर के लोहिया नगर निवासी मोहम्मद सद्दाम बताया जा रहा है ।जबकि संतु कुमार गंभीर रूप से जख्मी और इलाज चल रहा है, जिसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है ।

इस्लामपुर थाना अध्यक्ष शरद कुमार ने बताया कि तीनों चोरों को सिद्धेश्वर प्रसाद के घर में दाखिल होते ही घर के लोग द्वारा हल्ला हंगामा करने पर पकड़ लिया गया और भीड़ के द्वारा पिटाई करने की वजह से तीनों को अधमरा हो हो गए।

इस तरह नालंदा में एक बार फिर मॉब लिंचिंग इस्लामपुर में देखने को मिला जो भीड़ के द्वारा दो चोरो की हत्या और एक की हालत जख्मी कर दिया गया। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।


Spread the news