मधेपुरा : जीविका परियोजना के द्वारा उड़ान बुक का विमोचन, जीविका ने भड़ी उड़ान

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बुधवार को जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभागार में विश्व बैंक के सहयोग से संपोषित बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, जीविका परियोजना के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, जीविका डीपीएम अजय कुमार, लाइव स्टॉक राकेश कुमार, डॉ अजय कुमार, संचार प्रबंधक विवेक कुमार, अमर शेखर पाठक, डीपीएम अभिषेक कुमार, गुंजन कुमार, संतोष कुमार, बीकेबीडीपी के राज्य स्तरीय पदाधिकारि अजय कुमार, रवि रंजन पाण्डेय, अमर के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही मौके पर जीविका परियोजना के द्वारा उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, जीविका के डीपीएम अजय कुमार, राज्य परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार, संचार प्रबंधक विवेक कुमार के द्वारा सामूहिक रूप से उड़ान बुक का विमोचन किया गया।

ज्ञात हो कि बीकेबीडीपी परियोजना कोसी क्षेत्र के पांच जिलों सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया एवं अररिया में क्रियान्वित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य बाढ़ 2008 से प्रभावित लोगों के बीच जीविकोपार्जन गतिविधियों के द्वारा उनके आय में वृद्धि करना है। इस परियोजना के अंतर्गत ब्रायलर फार्मिंग, बकरीपालन सह प्रजनन केंद्र की स्थापना, विभिन्न मत्स्यपालन गतिविधियों को करना है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जीविका परियोजना के साथ मिलकर बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना के लाभार्थियों का चिन्हित करने में सहयोग करना। उनको ऋण प्राप्त करने में सहयोग, कृत्रिम गर्भाधान केंद्र, कार्यकर्ताओं को चिन्हित करने में सहयोग करना इत्यादि है।

इस कार्यशाला में सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिलों से बीकेबीडीपी परियोजना से जुड़े जिला एवं प्रखंड स्तर कर्मियों (एग्रीबिजनेस फैसिलिटेटर) के अलावा जिला पशुपालन पदाधिकारियों एवं जिला मत्स्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। पूरे कार्यशाला का आयोजन में मुख्य भूमिका जीविका के डीपीएम अजय कुमार, राज्य परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार, संचार प्रबंधक विवेक कुमार, गुंजन कुमार, संतोष कुमार, बीकेबीडीपी के राज्य स्तरीय पदाधिकारि अजय कुमार, रवि रंजन पाण्डेय एवं सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिलों के सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक संग जीविका कर्मी उपस्थित थे।

सुकन्या समृर्दी योजना तथा बचतएवं लोन खाता के बारे में जीविका दीदियो को सुचारू ढग से चलाने को लेकर एसबीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रणय कुमार, बैंक कन्संतेंत राजेंद्र साहू, मनीष कुमार मुन्ना, महबूब आलम, आरती कुमारी संग बैंक अधिकारी और जीविका कर्मी संग जीविका दीदियां उपस्थित हुई।


Spread the news