मधेपुरा : स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बुधवार को मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा सप्ताह के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र – छात्राओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

 इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डा अशोक कुमार ने छात्र-छात्राओं के मनोबल की प्रशंसा की। साथ हीं अन्य छात्र-छात्राओं को रक्तदान करने के लिए मोटिवेट किया।  प्राचार्य ने कहा कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है, साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान, कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत से जूझता है। इसीलिए मानवहित के लिए रक्तदान में बढ़चढ़ का हिस्सा लेना चाहिए।

इस दौरान सदर अस्पताल से आये हुए डॉ. राजकुमार पुरी ने उपस्थित सभी छात्रों एवं शिक्षकों को रक्तदान से होने वाले फायदों के बारे में बताया। महाविद्यालय ने रक्तदान शिविर लगाकर पिड़ित मानवता की सेवा कर लोगों को अपनी जिम्मेदारी की एहसास करवाने का जो जिम्मा उठाया है, सही मायने मे एक सामुहिक यज्ञ की शुरुआत कही जा सकती है।

इस रक्तदान शिविर में बीसीए, बीबीए के छात्रों ने भाग लिया. मौके पर डॉ भगवान कुमार मिश्रा, डॉ विज्ञानानंद सिंह, अभाविप प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रंजन यादव, विभाष कुमार, तंजीलुर रहमान, अमित कुमार, मो इरफान, शिवम कुमार, गरिमा उर्विशा, मौजूद थे।


Spread the news