दरभंगा/बिहार : जिलाधिकारी डॉ.चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिला कृषि पदाधिकारी एक छापामारी दल गठित कर औचक छापामारी कार्य कराएंगे ताकि कालाबाजारी पर रोक लगें। सभी प्रकार के खाद की बिक्री पीओएस मशीन के द्वारा ही किये जाने का सख्त निर्देश सभी विक्रेताओं को दिया गया। पीओएस मशीन की खराबी एवं सॉफ्टवेयर अपडेट करने की जवाबदेही उर्वरक कंपनी की होगी। इसके लिए उर्वरक कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा दिनांक 24 जनवरी 2019 को जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में एक शिविर भी आयोजित किया जाएगा।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।